जयपुर

राजधानी में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, जहरीले धुआं से लोगों का दम घुटा

विश्वकर्मा थाना इलाके में एक कबाड़ के गोदाम में सोमवार रात को आग ( fire in junk warehouse in jaipur ) लग गई। आग ( fire in godown ) लगने की वजह का पता नहीं चल पाया। ( crime in jaipur ) पुलिस ( jaipur police ) ने बताया कि रोड संख्या 14 में खाली प्लॉट पर एक व्यक्ति ने कबाड़ का गोदाम बना रखा था।

जयपुरDec 10, 2019 / 12:42 am

abdul bari

fire in junk warehouse in jaipur : fire in godown : arson in godown

जयपुर
विश्वकर्मा थाना इलाके में एक कबाड़ के गोदाम में सोमवार रात को आग ( fire in Junk warehouse in jaipur ) लग गई। आग के चलते पूरा इलाका जहरीले धुएं से भर गया। इससे लोगों को सांस लेने में दिक्कतों का सामना करना पड़ा। सूचना के बाद मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने पांच दमकलों की मदद से करीब डेढ़ घंटे में आग पर काबू पाया। आग ( fire in godown ) लगने की वजह का पता नहीं चल पाया।
यह है पूरा मामला ( crime in jaipur )

पुलिस ( jaipur police ) ने बताया कि रोड संख्या 14 में खाली प्लॉट पर एक व्यक्ति ने कबाड़ का गोदाम बना रखा था। इसमें एक कमरा भी है, जिसमें लाइट कनेक्शन ले रखा था। रात को करीब 8:10 बजे प्लास्टिक, रद्दी और रबड़ के कई उत्पाद में आशंका के मुताबिक शॉर्ट सर्किट के चलते आग लग गई। इसमें रबड़ में आग के चलते आग तेजी से फैल गई।
दम घुटने लगा तो दूर ले जाया गया ( Fire in Jaipur )

आग लगने के कारण पूरे इलाके में जहरीला धुआं फैल गया। आसपास के लोगों को दम घुटने जैसी शिकायत होने पर दूर ले जाया गया।
यह खबरें भी पढ़ें…

राजस्थान में सर्दी के तेवर तीखे, कुम्भलगढ़ में जमी बर्फ, शीतलहर से तीन डिग्री तक गिरेगा पारा


हाईवे पर सेना के ट्रक में अचानक लगी भीषण आग, समय पर नहीं पहुंची दमकल

राजधानी में ट्रैफिक पुलिस ने किया ऐसा काम, पुलिस उपायुक्त यातायात बोले- ‘शाबाश’

Hindi News / Jaipur / राजधानी में कबाड़ के गोदाम में लगी भीषण आग, जहरीले धुआं से लोगों का दम घुटा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.