अस्पताल अधीक्षक डॉ सुशील भाटी ने बताया कि एसी में शॉर्ट सर्किट के कारण आज सुबह आग लगी है। समय रहते आग पर काबू पा लिया गया है। वहीं इस मामले में मेडिकल ज्यूरिस्ट डॉ आर के वर्मा ने बताया कि आज सुबह करीब साढ़े आठ बजे आग लगी। विंडो एसी में आग लगी। इस दौरान डॉक्टर्स भी ड्यूटी पर थे। जब उन्होंने आग लगते हुए देखा तो कर्मचारियों की मदद से आग को बुझाया गया।
आग लगने के बाद दमकल और पुलिस को मामले की जानकारी नहीं दी गई। लेकिन आग लगने के बाद मौके पर अफरा तफरी को देख पास में पुलिस थाने से पुलिसकर्मी भी मौके पर पहुंचे। वहीं सूचना नहीं मिलने पर दमकल भी मौके पर नहीं आई। अस्पताल प्रशासन का कहना है कि इतना बड़ा मामला नहीं था, छोटी सी आग थी।
एसी में आग लगी तो डॉक्टर्स रूम में आग दिखने लगी। इसके बाद कर्मचारियों ने डॉक्टर्स रूम का सारा सामान बाहर निकाल लिया। ताकी दूसरा सामान आग की चपेट में नहीं आ सके। एसी के अलावा अन्य सामान को नुकसान होने से बचाया गया है।