scriptहाईकोर्ट परिसर में लगी आग, जल गई फाइलें, जानें कारण | Fire broke out in the High Court premises, files burnt, know the reason | Patrika News
जयपुर

हाईकोर्ट परिसर में लगी आग, जल गई फाइलें, जानें कारण

High Court : हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। लेकिन परिसर में आग लगने के कारण कुछ देर आनन – फानन का माहौल बना रहा।

जयपुरSep 18, 2024 / 04:18 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजस्थान जोधपुर हाईकोर्ट में आज सवेरे आग लगने से हंगामा मच गया। अचानक आग लगने के कारण भगदड़ जैसा माहौल हो गया, बाद में इसकी सूचना पुलिस और दमकल विभाग तक पहुंची। हालांकि आग ज्यादा विकराल रूप लेने से पहले ही काफी हद तक काबू कर लिया गया। प्रारंभिक जानकारी के अनुसार आग हाईकोर्ट के कोर्ट नंबर दो के नजदीक आग लगी। इस कारण कुछ फाइलें जलकर नष्ट हो गई। हालांकि अभी आग लगने के कारणों का पता नहीं लग पाया है। लेकिन परिसर में आग लगने के कारण कुछ देर आनन – फानन का माहौल बना रहा।
यह भी पढ़े : Big Breaking : लो आ गई एक और खुशखबरी…राजस्थान का सबसे ऊंचा बांध हुआ अभी-अभी लबालब, चली पांच सेंटीमीटर की चादर


झालामंड स्थित भवन में आग संभवत शॉट सर्किट से लगने की संभावना बताई जा रही है। फाइलों के अलावा कक्ष में कई अन्य सामान भी जला है। आग लगने की घटना के जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

Hindi News/ Jaipur / हाईकोर्ट परिसर में लगी आग, जल गई फाइलें, जानें कारण

ट्रेंडिंग वीडियो