सूचना पर बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल, बिंदायका फायर स्टेशन प्रभारी चैन कंवर, फायरमैन आशा कुमारी कुमावत दमकल लेकर मौके पर पहुंचे। लेकिन इससे पहले ही आग पर काबू पा लिया गया।
ट्रक में भरे थे 60 सीएनजी गैस सिलेंडर
बिंदायका थानाधिकारी भजनलाल ने बताया कि ट्रक में तकनीकी खराबी के कारण साइलेंसर से वायरिंग में आग लगने की सूचना मिली थी। ट्रक में 60 सीएनजी गैस से भरे हुए सिलेंडर रखे थे जो जयपुर शहर में पेट्रोल पम्पों पर सप्लाई के लिए पहुंचते हैं। यह भी पढ़ें