हालांकि, वहां मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद प्रशासन ने दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि, जमीन से आग कैसे निकली, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि पास में ही बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की सतर्कता के चलते आग पर जल्द काबू पा लिया गया।