जयपुर

Jaipur Fire News: जयपुर में जमीन से निकली आग, मचा हड़कंप; घटना के बाद दहशत

Fire In Jaipur Latest News: जयपुर के टोंक रोड पर नगर निगम के सामने जमीन से आग निकलने की घटना सामने आई है। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया।

जयपुरJan 11, 2025 / 05:02 pm

Suman Saurabh

जयपुर से टोंक जाने वाली रोड पर जमीन से निकली आग

जयपुर। राजस्थान के जयपुर में जमीन से आग निकलने का मामला सामने आया है। घटना शहर के टोंक रोड पर नगर निगम के सामने की है। शनिवार दोपहर यानी 11 जनवरी को लोगों ने जयपुर से टोंक जाने वाली सड़क पर राजस्थान यूनिवर्सिटी के पास जमीन से आग निकलती देखी। इसके बाद लोगों में हड़कंप मच गया। एक पल के लिए तो वहां से गुजर रहे लोगों को यह समझने का वक्त ही नहीं मिला कि आखिर जमीन से आग कैसे निकल रही है।
हालांकि, वहां मौजूद अन्य लोगों ने तुरंत इसकी सूचना प्रशासन को दी। इसके बाद प्रशासन ने दमकल कर्मियों के साथ मौके पर पहुंचकर आग पर काबू पा लिया। हालांकि, जमीन से आग कैसे निकली, इसका पता लगाने के लिए जांच शुरू कर दी गई है।
मौके पर पहुंचे दमकल अधिकारियों ने बताया कि घटना की सूचना मिलने पर दमकल की गाड़ियां मौके पर पहुंची। आग पर काबू पा लिया गया। उन्होंने कहा कि पास में ही बिजली विभाग का ट्रांसफार्मर लगा हुआ था, जिससे स्थिति और भी गंभीर हो सकती थी। स्थानीय लोगों की तत्परता और पुलिस की सतर्कता के चलते आग पर जल्द काबू पा लिया गया।

पहले भी सामने आई है इस तरह की घटना

इससे पहले जोधपुर में पांच सौ फीट गहरी ट्यूबवेल से अचानक आग निकलने से हड़कंप मच गया। ट्यूबवेल मालिक ने बताया कि पानी के साथ गैस की बदबू आने पर ट्यूबवेल बंद किया गया। तिली से जलाया तो बोरवेल से निकली गैस जलने पर आग का गुबार उठने लगा। घटना के बाद आसपास के इलाकों से लोग मौके पर पहुंच गए।
यह भी पढ़ें

जोधपुर में ट्यूबवेल ने उगली आग, जमा हुई लोगों की भीड़

Hindi News / Jaipur / Jaipur Fire News: जयपुर में जमीन से निकली आग, मचा हड़कंप; घटना के बाद दहशत

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.