bell-icon-header
जयपुर

फर्जी सूचना ने कराई दमकलकर्मियों की मशक्कत

लोहागल स्थित कॉटन फैक्ट्री में आग लगने की झूठी सूचना ने रविवार दोपहर नगर निगम के दमकल कर्मियों की खासी परेड करवा दी।

जयपुरFeb 29, 2016 / 01:58 am

​ajay yadav

fire brigade

लोहागल स्थित कॉटन फैक्ट्री में आग लगने की झूठी सूचना ने रविवार दोपहर नगर निगम के दमकल कर्मियों की खासी परेड करवा दी।
आग की सूचना पर निगम के अग्निशमन का दस्ता करीब एक घंटे तक घटनास्थल की तलाश में भटकता रहा।
नगर निगम के दमकल विभाग को कपिल नाम के किसी युवक ने अपराह्न साढ़े 3 बजे फोन करके लोहागल रोड कबीरनगर में कॉटन फैक्ट्री में आग लगने की सूचना दी।
सूचना पर दमकलकर्मियों का दस्ता लोहागल पहुंचा। लेकिन काफी तलाशने के बाद भी घटनास्थल नहीं मिला। दस्ते ने सूचना देने वाले युवक से सम्पर्क करने का प्रयास किया लेकिन युवक ने कुछ देर बात करने के बाद मोबाइल बंद कर लिया।
काफी तलाश और पूछताछ के बाद भी कबीर नगर क्षेत्र में पड़ताल करने पर आग लगने की कोई घटना सामने होना नहीं पाया।

अब होगी पुलिस कार्रवाई!

ड्यूटी इंचार्ज मोहनदास ने बताया कि झूठी सूचना देकर दमकल विभाग को परेशान करने वाले के खिलाफ अब कानूनी कार्रवाई की जाएगी।
उन्होंने कहा कि मामले में फायर ऑफिसर हबीब खान के जरिए निगम प्रशासन को अवगत कराया जाएगा। ताकि प्रशासन के स्तर पर मनचलों से निबटने के लिए कार्रवाई की जा सके।

Hindi News / Jaipur / फर्जी सूचना ने कराई दमकलकर्मियों की मशक्कत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.