आग से पूरे वार्ड में धुंआ ही धुंआ फैल गया, जिससे दमकल कर्मियों को आग बुझाने में खासी मशक्कत करनी पड़ी। इस बीच ओटी-2 के बाहर बिजली की सप्लाइ काट दी गई। अस्पताल अधीक्षक डीएस मीणा भी मौके पर पहुंचे। गौरतलब है कि लाइफलाइन स्टोर में कुछ दिन पहले आग लगी थी। इस दौरान इस वार्ड को खाली किया गया था। उस समय एक महिला की मौत होने के बाद परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप लगाया था।
फायरमैन जख्मी
आग बुझाते समय शीशा गिरने से फायरमैन कमल का हाथ जख्मी हो गया। जिससे तुरंत उपचार दिया गया। SMS अस्पताल ‘अग्निकांड’: 60 वर्षीय महिला मरीज़ मौत, परिजन बोले- ‘भाग छूटे थे डॉक्टर्स, नहीं मिला इलाज’
आग बुझाते समय शीशा गिरने से फायरमैन कमल का हाथ जख्मी हो गया। जिससे तुरंत उपचार दिया गया। SMS अस्पताल ‘अग्निकांड’: 60 वर्षीय महिला मरीज़ मौत, परिजन बोले- ‘भाग छूटे थे डॉक्टर्स, नहीं मिला इलाज’
कारणों का फिर पता नहीं
अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि ओटी में पुराना सामान और कपड़े पड़े थे। आग सम्भवत: उन्हीं से लगी। हालांकि अधीक्षक यह नहीं बता पाए कि उनमें आग लगी कैसे।
अस्पताल अधीक्षक का कहना है कि ओटी में पुराना सामान और कपड़े पड़े थे। आग सम्भवत: उन्हीं से लगी। हालांकि अधीक्षक यह नहीं बता पाए कि उनमें आग लगी कैसे।
गौरतलब है कि कुछ दिन पहले लाइफलाइन स्टोर में आग लग गई थी, जिसमें एक महिला की मौत हो गई। परिजनों ने अस्पताल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप भी लगाया था।