scriptRajasthan News: FIR दर्ज होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, जानिए कब देंगे गिरफ्तारी? | FIR filed against independent MLA Ravindra Singh Bhati | Patrika News
जयपुर

Rajasthan News: FIR दर्ज होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, जानिए कब देंगे गिरफ्तारी?

Rajasthan News: पचपदरा थानाधिकारी ने यह मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच सीआईडी सीबी को सौंपी है।

जयपुरApr 30, 2024 / 03:29 pm

Rakesh Mishra

Ravindra Singh Bhati: विधानसभा चुनाव जीतने के बाद से ही सुर्खियों में आए निर्दलीय विधायक और बाड़मेर-जैसलमेर लोकसभा सीट से प्रत्याशी रविंद्र सिंह भाटी इन दिनों काफी चर्चा में हैं। इस बीच बालोतरा जिले के पचपदरा पुलिस थाने में सोमवार को शिव विधायक और लोकसभा के निर्दलीय प्रत्याशी रविंद्रसिंह भाटी समेत ढाई दर्जन नामजद लोगों के खिलाफ राजकार्य में बाधा डालने, रास्ता रोक आवागमन बाधित करने और धारा 144 का उल्लंघन करने का मामला दर्ज किया गया है। मामला दर्ज होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी से हुई संक्षिप्त बातचीत में उन्होंने कहा कि वे जल्द ही अपनी गिरफ्तारी देंगे।

सीआईडी सीबी को सौंपी जांच

आपको बता दें कि पचपदरा थानाधिकारी ने यह मामला दर्ज करवाया है। पुलिस ने मामला दर्ज करने के बाद जांच सीआईडी सीबी को सौंपी है। उल्लेखनीय हैं कि लोकसभा चुनाव के अगले दिन 27 अप्रेल को शिव विधायक के नेतृत्व में सैकड़ों लोगों ने चुनावों के दौरान भेदभाव व पक्षपात के आरोप लगाते हुए करीब पांच घंटे तक पचपदरा रोड स्थित पुलिस अधीक्षक कार्यालय का घेराव कर प्रदर्शन किया था। प्रदर्शन के दौरान मेगा हाईवे पर लोगों की भीड़ से यातायात भी प्रभावित हुआ।

आज निकली रैली

वहीं दूसरी तरफ रविंद्र सिंह भाटी को सोशल मीडिया पर जान से मारने की धमकी मिली थी। इस संबंध में आज मारवाड़ राजपूत सभा भवन की ओर से रैली निकाली गई। मारवाड़ राजपूत सभा के अध्यक्ष हनुमान सिंह खांगटा ने कहा कि भाटी को मिल रही धमकियों को देखते हुए मंगलवार को रैली निकाली गई और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा के नाम ज्ञापन सौंपकर शीघ्र जेड प्लस सुरक्षा प्रदान की मांग रखी गई। भाटी को मिल रही धमकियों को राजपूत समाज गंभीरता से ले रहा है और इसी तरह राज्य सरकार को भी गंभीरता से उचित कदम उठाया जाना चाहिए। उन्होंने कहा कि मंगलवार को मारवाड़ राजपूत सभा भवन से रैली निकालकर जिला कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन दिया।

Home / Jaipur / Rajasthan News: FIR दर्ज होने के बाद रविंद्र सिंह भाटी का बड़ा बयान, जानिए कब देंगे गिरफ्तारी?

loksabha entry point

ट्रेंडिंग वीडियो