पुलिस ने विद्युत निगम के अधिशासी अभियंता जेपी मीणा के परिवाद पर खेल एवं युवा मामलात राज्यमंत्री अशोक चांदना के खिलाफ एससी-एसटी एक्ट व राजकार्य में बाधा पहुंचाने का मामला दर्ज कर किया है।
खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना के अधिशासी अभियंता के साथ मारपीट और धमकाने का मामला तूल पकड़ता जा रहा है। शनिवार को उनके खिलाफ मामला दर्ज होने के बाद वे दिल्ली पहुंच गए।
जयपुर•Feb 24, 2019 / 08:55 am•
Santosh Trivedi
मंत्री अशोक चांदना के अधिशासी अभियंता को कथित तौर पर थप्पड़ मारने का मामला अब तूल पकड़ता जा रहा है। इस घटना का एक कथित ऑडियो भी वायरल हो रहा है। मंत्री अशोक चांदना के खिलाफ लामबंद हुए बिजली कर्मचारियों ने राजस्थान की बिजली सेवा ठप करने की चेतावनी दी है । कर्मचारियों ने चांदना के खिलाफ कार्यवाही की मांग करते हुए कहा है कि जल्द कार्यवाही नहीं की गई तो प्रदेशभर में विरोध किया जाएगा । बूंदी कलेक्ट्रेट में मंत्री चांदना के खिलाफ बिजली निगम कर्मचारियों ने जमकर विरोध किया। मंत्री के खिलाफ खूब नारे भी लग
Hindi News / Jaipur / मामला दर्ज होने के बाद दिल्ली पहुंचे खेल राज्य मंत्री अशोक चांदना, पार्टी ले सकती है बड़ा फैसला