scriptदंत तकनीशियन एवं नेत्र सहायक की अंतिम चयन सूची जारी | Final selection list of dental technician and eye assistant released | Patrika News
जयपुर

दंत तकनीशियन एवं नेत्र सहायक की अंतिम चयन सूची जारी

नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023ईसीजी कैडर की सूची भी जल्द जारी होगी

जयपुरMar 04, 2024 / 07:59 pm

Vikas Jain

sms_hospital_1.jpg
चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग में 20,500 से अधिक पदों पर नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 का काम तेजी से जारी है। इसी कड़ी में रविवार को विभाग ने दंत तकनीशियन कैडर के 67 एवं नेत्र सहायक के 109 अभ्यर्थियों की अंतिम चयन सूचियां जारी कर दीं। चिकित्सा मंत्री गजेन्द्र सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने नर्सिंग एवं पैरामेडिकल भर्ती-2023 को जारी रखने की सहमति दी थी। उसके बाद विभाग ने इस भर्ती के काम को गति दी। रविवार को दंत तकनीशियन और नेत्र सहायक के 176 पदों के लिए अंतिम चयन सूचियां जारी कर दी गई हैं।
इन सूचियों में 33 अभ्यर्थियों का परिणाम अन्य राज्यों से उनकी अंकतालिकाओं के सत्यापन के कारण रोका गया है। विभाग ने दस्तावेज सत्यापन के लिए संबंधित राज्यों के लिए टीमें रवाना कर दी हैं। सत्यापन होने के बाद जल्द ही इनकी अंतिम चयन सूचियां भी जारी की जाएंगी। अतिरिक्त मुख्य सचिव शुभ्रा सिंह ने बताया कि विभाग में प्रक्रियाधीन 8 कैडरों की भर्ती में से नेत्र सहायक एवं दंत तकनीशियन की अंतिम चयन सूची सीफू की ओर से जारी कर दी गई है। ईसीजी कैडर की सूची भी जल्द जारी कर दी जाएगी। उन्होंने बताया कि शेष कैडरों की अंतिम चयन सूचियां तैयार करने का काम भी तेजी से किया जा रहा है। इसके लिए सीफू में टीमों का विगत दिनों गठन कर दिया गया था। महाधिवक्ता की राय के अनुरूप भर्ती प्रक्रिया पर संवेदनशीलता, पारदर्शिता एवं मुस्तैदी के साथ काम किया जा रहा है।

Hindi News / Jaipur / दंत तकनीशियन एवं नेत्र सहायक की अंतिम चयन सूची जारी

ट्रेंडिंग वीडियो