जयपुर

फिल्मी स्टाइल में लूट: टायर पंचर का बहाना और लाखों की लूट

robbery: जयपुर में दक्षिण दिल्ली की मद्रासी गैंग सक्रिय, एक सदस्य को पुलिस ने दबोचा। आरोपी से कई वारदातें खुलने की संभावना, पुलिस कर रही पूछताछ।

जयपुरNov 26, 2024 / 02:25 pm

rajesh dixit

जयपुर। राजधानी में फिल्मी स्टाइल में बदमाश लूट की वारदात को अंजाम दे रहे है। पुलिस ने एक आरोपी को दबोच लिया है। जो दक्षिण दिल्ली की मद्रासी गैंग का सक्रिय सदस्य है। पुलिस ने आरोपी से चार लाख रुपए बरामद किए है। आरोपी से पूछताछ जारी है। पुलिस उपायुक्त जयपुर पूर्व तेजस्वनी गौतम ने बताया कि आदर्श नगर थाना पुलिस ने कार्रवाई को अंजाम दिया है। आरोपी तिरुपति उर्फ सोनू (26) पुत्र तवंगल मदन गिरी अम्बेडकर नगर साउथ नई दिल्ली निवासी को गिरफ्तार किया गया है।
पूछताछ में सामने आया है कि शोरूमों व बैंक के आसपास पहले रेकी करता है। फिर नकद लेकर जाने वालों को चिन्हित कर उनका पीछा करता है। लाल बत्ती या जाम में फंसे वाहन का टायर पंचर कर उसी वाहन के आगे चलता है। फिर वाहन मालिक को टायर पंचर होने के बारे में जानकारी देता है और जैसे ही कार रुकती है। वैसे ही दूसरी साइड से रुपए से भरा बैग चोरी कर फरार हो जाता है।
16 नवंबर को परिवादी ने मामला दर्ज कराया कि 15 नवंबर को शाम करीब 7 बजे कार से ड्राइवर के साथ ट्रांसपोर्ट नगर से घाट गेट की तरफ जा रहा था। गुरुद्वारा रोड के पास ट्रैफिक बत्ती पार करते समय पीछे से आए दो बाइक सवार बदमाशों ने टायर पंचर होने की बात कहते हुए उन्हें रुकवाया। कार का टायर बदल कर वो वापस कार में बैठा तो कार में रखा रुपयों से भरा बैग गायब मिला। इसके बाद पीडि़त पुलिस थाने में पहुंचा। फिर पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू की और उसे दबोच लिया।

Hindi News / Jaipur / फिल्मी स्टाइल में लूट: टायर पंचर का बहाना और लाखों की लूट

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.