3 जनवरी 2026,

शनिवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

मेरी खबर

icon

प्लस

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

Encounter in Rajasthan : पुलिस की तस्करों से फिल्मी मुठभेड़, फायरिंग में तस्कर के पैर में लगी गोली

Encounter in Rajasthan : बाड़मेर के सिवाना शुक्रवार की अलसुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दो तरफा फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई।

2 min read
Google source verification
Houses of those who attacked in Nepa police station were demolished

Houses of those who attacked in Nepa police station were demolished

Encounter in Rajasthan : बाड़मेर के सिवाना शुक्रवार की अलसुबह गोलियों की तड़तड़ाहट से गूंज उठा। दो तरफा फायरिंग से पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। डोडा पोस्त तस्करों और राजस्थान की इस मुठभेड़ में एक तस्कर को गोली लगी है। उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया है। दरअसल, शुक्रवार सुुबह 4 बजे नाकाबंंदी से घिरे तस्करों ने पुलिस पर फायर करने लगे। पुलिस ने तस्करों के तीनों वाहनों के टायर जवाबी फायर में फोड़ दिए।

इसके बाद तस्कर वाहन छोड़कर फायरिंग करते हुए पहाड़ों में दौडऩे लगे तो राजस्थान पुलिस ने जवाबी कार्रवाई जारी रखते हुए पीछा किया। एक तस्कर की पांव में गोली लगते ही दबोच लिया और दूसरे को उसके साथ ही। चारों अन्य दौड़कर पहाड़ों से पार होने की फिराक में थे लेकिन पुलिस ने एक को नहीं छोड़ा, सभी धरे गए।


पुलिस को पहले से थी जानकारी

राजस्थान पुलिस को पहले से ही तस्करों की जानकारी थी। इसे देखते हुए रमणिया पादरू रोड़ पर नाकाबंदी कर दी। लिस को देखते ही तस्कर नाकाबंदी तोड़कर अंधाधुंध फायरिंग करने लगे। पुुलिस ने वाहनों पर फायर करते ही टायर फूट गए और वाहन छोड़कर तस्कर पहाड़ों की ओर भागने लगे। इसी में पुलिस की गोली से तस्कर जोगाराम घायल हो गया। पुलिस ने दूसरे तस्कर खींयाराम को भी दबोच लिया।

लग्जरी वाहन में हो रही थी तस्करी
तस्कर लग्जरी वाहन में सवार थे। इसी से तस्करी कर रहे थे। इसके टायर में गोली मारने से यह जब रूक गई तो इससे 12 क्विंटल 52 किलो और 800 ग्राम डोडा पोस्त एवं 4 पिस्टल और 16 कारतूस बरामद हुए। तस्करों के लग्जरी वाहनों को ट्रेक्टरों पर लादकर पुुलिस चौकी लाया गया। पुलिस अधीक्षक दिगंत आनंद मौके पर पहुंचे।


ये हैं तस्कर
अन्नाराम पुत्र नारणाराम जाट , निवासी खट्टू पचपदरा
कुंभाराम पुत्र नरसिंगाराम जाट, निवासी खेड़ बालोतरा
कमलेश ऊर्फ किशन पुत्र नवलाराम जाट, निवासी भोजासर बायतु
ओमप्रकाश पुत्र किशनाराम जाट निवासी सियोलों की ढाणी बायतु
खींयाराम पुुत्र जेठाराम जाट, निवासी रामदेरिया
जोगाराम पुुत्र देराजराम निवासी मौखाब