इस बीच यह सामने आ रहा है कि आयोजन समिति ने पर्यटन विभाग से प्रदेश के जयपुर समेत उन सात शहरों की सूची मांगी है जहां आइफा-25 से पहले बॉलीवुड स्टार्स के वीकेंड मनाने का शेड्यूल तय किया जा सके। इन सितारों के माध्यम से राजस्थान पर्यटन की वैश्विक स्तर पर बॉब्डिंग हो सके। पर्यटन विभाग के अधिकारी सीधे तौर पर तो कुछ नहीं कह रहे लेकिन कई स्तर पर मिली जानकारी के अनुसार सामने आया कि प्रदेश के प्रमुख पर्यटन स्थलों पर वीकेंड मनाने वालों में अमिताभ बच्चन, रणवीर कपूर, आलिया भट्ट सहित कई अन्य बॉलीवुड स्टार्स हो सकते हैं।
वीकेंड पर बनेंगी शॉर्ट फिल्में जिस देश में आइफा का आयोजन होता है, आयोजन समिति वहां कई गतिविधियां करती हैं। आयोजन से पहले अगर बड़े सितारे यहां वीकेंड मनाते हैं तो राजस्थान पर्यटन नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा। सितारों के वीकेंड के दौरान प्रमुख पर्यटन स्थलों पर जो शॉर्ट फिल्में बनाई जाएंगी उनको वैश्विक स्तर पर और मुख्य आयोजन के दौरान भी प्रदर्शित किया जाएगा।
जल्द भेजी जाएगी शहरों की सूची सूत्रों के अनुसार नवंबर तक 7 शहरों के प्रमुख पर्यटन स्थलों की सूची भेज दी जाएगी। पर्यटन विभाग के शीर्ष अधिकारियों ने इसकी तैयारी कर ली है। प्रमुख पर्यटन स्थलों तक पहुंचने के रास्ते, मुख्य आकर्षण व अन्य जानकारियां ली जा रही हैं।