आहोर-जालोर सड़क मार्ग पर सांकरणा के निकट स्थित टोल नाके पर बुधवार
जयपुर•Nov 26, 2015 / 01:45 pm•
आहोर (जालोर.) आहोर-जालोर सड़क मार्ग पर सांकरणा के निकट स्थित टोल नाके पर बुधवार देर रात वाहन खड़ा रखने को लेकर रॉयल्टी कार्मिकों व टोल नाके के कार्मिक के बीच विवाद हो गया। इसमें टोल नाके के दो-तीन कार्मिक घायल हो गए।
थाना प्रभारी राजेश बाफना ने बताया कि टोल नाके पर रात को करीब डेढ़ बजे गलत साइड में वाहन खड़ा रखने को लेकर वाहन में सवार रॉयल्टी कार्मिकों व टोल नाके के कार्मिकों के बीच विवाद हो गया। इसमें वाहन में सवार रॉयल्टी कार्मिक बाड़मेर जिले के रातड़ी निवासी ईश्वरसिंह पुत्र अमरसिंह राजपूत व दो अन्य व्यक्तियों ने लाठी से टोल नाके पर तैनात कार्मिक जयपुर निवासी खीमसिंह राजपूत, नरेन्द्र व अन्य के साथ मारपीट की। इस घटना में वे घायल हो गए।
सूचना पर पुलिस ने मौके पर पहुंचकर रॉयल्टी कार्मिक ईश्वरसिंह को शांति भंग करने के आरोप में गिरफ्तार किया। पुलिस थाने में अब तक इस मामले को लेकर प्राथमिकी दर्ज नहीं करवाई गई थी।