bell-icon-header
जयपुर

Festival Special Train : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, त्योहारों पर घर जाना होगा आसान, राजस्थान के इस शहर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Indian railways news festive season : बाड़मेर के लोग लंबे समय से गुजरात और महाराष्ट्र के लिए नई ट्रेन की डिमांड कर रहे थे।

जयपुरSep 15, 2024 / 04:05 pm

Alfiya Khan

Festival Special Train : जयपुर। रेलवे ने त्योहारों के मद्देनजर स्पेशल ट्रेनें चलाने का फैसला किया है, जिससे यात्रियों को कंफर्म टिकट पाने में आसानी होगी। उतर-पश्चिम रेलवे ने यात्री भार को देखते हुए बाड़मेर-राजकोट-बाड़मेर द्वि साप्ताहिक रेलसेवा संचालन करने का फैसला लिया है। यह ट्रेन बाड़मेर से गुजरात को जोड़ेगी। यह ट्रेन 3 अक्टूबर से प्रत्येक गुरुवार व रविवार को बाड़मेर से राजकोट के लिए रवाना होगी और वापसी में 4 अक्टूबर से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को राजकोट से रवाना होकर बाड़मेर पहुंचेगी.
गाडी संख्या 04819 बाडमेर-राजकोट द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 03 अक्टूबर 2024 से 17 नवम्बर 2024 तक (14 ट्रिप) बाडमेर से प्रत्येक गुरूवार व रविवार को 09.45 बजे रवाना होकर 22.00 बजे राजकोट पहुंचेगी।

यह भी पढ़ें

भारी बारिश के बाद राजस्थान के इस जिले में 10 बांध हुए ओवरफ्लो

 

इसी तरह गाडी संख्या 04820 राजकोट-बाडमेर द्वि-साप्ताहिक स्पेशल रेल सेवा 04 अक्टूबर 2024 से 18 नवंबर 2024 तक राजकोट से प्रत्येक शुक्रवार व सोमवार को 01.00 बजे रवाना होकर 15.00 बजे बाडमेर पहुंचेगी।

कहां होगा ठहराव

बाड़मेर,बायतू, बालोतरा, समदडी, मोकलसर, जालोर, मोदरान, मारवाड भीनमाल, रानीवाडा, धानेरा, भीलडी, महेसाणा, विरमग्राम, सुरेन्द्रनगर,वांकानेर व राजकोट स्टेशनों पर ठहराव करेगी।

इस गाडी में 2 सेकेण्ड एसी, 1 फर्स्ट मय सैकंड एसी, 5 थर्ड एसी, 9 सेकेंड स्लीपर, 2 जनरल कोच, 1 पेंट्रीकार, 2 पॉवरकार डिब्बों सहित कुल 22 डिब्बे होंगे।
यह भी पढ़ें

छोटी सी उम्र के फौलादी इरादे, 11 साल की आराध्या का मकसद माउंट एवरेस्ट फतह करना

Hindi News / Jaipur / Festival Special Train : रेल यात्रियों के लिए बड़ी खबर, त्योहारों पर घर जाना होगा आसान, राजस्थान के इस शहर से चलेगी स्पेशल ट्रेन

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.