scriptपापा की डांट नहीं हुई बर्दाश्त, ट्रेन में बैठकर यूपी से राजस्थान के हिण्डौन पहुंचा किशोर | Father's scolding teenager ran away from UP came to Rajasthan Tranin | Patrika News
जयपुर

पापा की डांट नहीं हुई बर्दाश्त, ट्रेन में बैठकर यूपी से राजस्थान के हिण्डौन पहुंचा किशोर

परिजन की डांट से नाराज होकर बच्चों के घर से भाग जाने का एक और मामला सामने आया है। एक किशोर ट्रेन में बैठ उत्तर प्रदेश के मोहबा शहर से हिण्डौन आ गया। उसे आरपीएफ ने चाइल्ड हैल्प लाइन को सौंप दिया है।

जयपुरJan 16, 2023 / 11:00 am

Amit Purohit

nandadevi_xpress.jpg

प्रतीकात्मक तस्वीर

पापा की डांट से नाराज एक किशोर ट्रेन में बैठ उत्तर प्रदेश के मोहबा शहर से हिण्डौन आ गया। रविवार सुबह आरपीएफ रेलवे स्टेशन पर अकेला घूमते देख किशोर से पूछताछ की तो घर से भाग कर आने का मामला सामने आया। बाद में किशोर को करौली की चाइल्ड हेल्प लाइन को सुपुर्द कर दिया। साथ ही परिजनों को सूचित किया है।
आरपीएफ सहायक उपनिरीक्षक सत्यपाल सिंह ने बताया कि सुबह करीब 10 बजे नंदादेवी एक्सप्रेस के ठहराव के दौरान एक 15 वर्षीय किशोर संदिग्धावस्था में नजर आया। किशोर को चौकी में लाकर चाय बिस्क़ुट खिला कर विश्वास में ले पूछताछ की तो उसने पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग कर ट्रेन से आने की बात कही।
चौकी के उपनिरीक्षक हंसराज मीणा ने किशोर के नाम पते अंकित कर चाइल्ड लाइन हेल्प लाइन नंबर को सूचना दी। इस पर करौली से पहुंचे चाइल्ड लाइन से टीम मेंबर देवेंद्र कुमार व्यास व अनुज प्रताप सिंह को किशोर सुुर्पुद कर दिया। स्टेशन अधीक्षक शिवचरण मीणा ने बताया कि आरपीएफ के एएसआई सत्यपाल की सजगता से किशोर को दूसरी ट्रेन में बैठ अन्यत्र जाने से रोक लिया गया।

Hindi News / Jaipur / पापा की डांट नहीं हुई बर्दाश्त, ट्रेन में बैठकर यूपी से राजस्थान के हिण्डौन पहुंचा किशोर

ट्रेंडिंग वीडियो