जयपुर

‘तुम हमेशा याद रहोगे बापू’, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि आज, दो मिनिट मौन रख दी जायेगी श्रद्धांजलि

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 69वीं पुण्यतिथि है। इस दिन दो मिनट का मौन रख कर बापू और देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है।

जयपुरJan 30, 2017 / 07:30 am

Nakul Devarshi

राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की पुण्यतिथि आज शहीद दिवस के रूप में मनाई जाएगी। भारत की आजादी के लिए अपने प्राण न्यौछावर करने वाले महान शहीदों की याद में आज सुबह 11 बजे सभी सरकारी व निजी विद्यालयों, सरकारी कार्यालयों और निजी क्षेत्र सहित अन्य सार्वजनिक स्थानों पर दो मिनट का मौन धारण किया जाएगा। 
प्रशासन और शिक्षा विभाग ने सभी स्कूल कॉलेज और विश्वविद्यालयों में शहीदों की स्मृति में दो मिनट का मौन धारण करने के निर्देश दिए हैं। 

गौरतलब है कि राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की आज 69वीं पुण्यतिथि है। इस दिन दो मिनट का मौन रख कर बापू और देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि दी जाती है। 

Hindi News / Jaipur / ‘तुम हमेशा याद रहोगे बापू’, राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की 69वीं पुण्यतिथि आज, दो मिनिट मौन रख दी जायेगी श्रद्धांजलि

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.