scriptफेरों से चंद घंटों पहले उठी पिता की अर्थी, कन्यादान करने की इच्छा लिए चले गए पिता, फोटो गले लगाकर बेहोश हो गई दुल्हन | Father died shortly before daughter's marriage, daughter fainted | Patrika News
जयपुर

फेरों से चंद घंटों पहले उठी पिता की अर्थी, कन्यादान करने की इच्छा लिए चले गए पिता, फोटो गले लगाकर बेहोश हो गई दुल्हन

आरोप है कि वहां पर काम कर रहने युवक ने गलत इंजेेक्शन लगा दिया। कुछ देर के लिए तो आराम आ गया लेकिन अचानक तबियत और ज्यादा खराब हो गई। और पिता की मौत हो गई। देर नजदीकी राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में शव रखवाया गया है।

जयपुरFeb 15, 2023 / 01:54 pm

JAYANT SHARMA

father_died_on_daughter_marriage.jpg

जयपुर , दौसा
दौसा के नांगल राजावतान थाना इलाके में रहने वाले किशोर मल सैनी की बेटी आज विदा होनी है। बेटी की शादी आज शाम है और शादी से पहले घर में मंगल गीत गूंज रहे थे। लेकिन इन मंगल गीत के बीच पिता का साया उठ गया तो घर मंे कोहराम मच गया। दो थानों की पुलिस मौके पर पहुंची और आनन फानन में विशेष अनुमति लेकर देर रात ही पोस्टमार्टम भी कराया गया। गांव में इस बारे मंे जिसने भी सुना उसकी आखें नम हो गई। बेटी की शादी से कुछ घंटों पहले ही पिता की अर्थी जली तो पूरा गांव जमा हो गया। इस मामले में पुलिस ने एक क्लिनिक संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने की तैयारी कर ली है।
शादी के काम के दौरान थकान हुई तो पिता ने नजदीक ही क्लिनिक से इलाज लिया, मौत हो गई
दरअसल नांगल राजावतान थाना इलाके में स्थित बड़ागांव में रहने वाले किशोर मल सैनी की मौत हो गई। किशोर की मौत के बारे में परिवार को देर रात पता चला। किशोर और परिवार के अन्य सदस्य बेटी की शादी की तैयारियांें में व्यस्त थे। मंगलवार शाम अचानक किशोर मल सैनी को थकान होने लगी। घर में उन्होनें कुछ आराम किया। इस दौरान बेटी का मांढा चल रहा था। मेहमानों से घर भरा हुआ था। आराम करने के बाद भी आराम नहीं मिला तो नजदीक ही स्थित एक क्लिनिक चले गए। वहां से अक्सर इलाज लेते थे। आरोप है कि वहां पर काम कर रहने युवक ने गलत इंजेेक्शन लगा दिया। कुछ देर के लिए तो आराम आ गया लेकिन अचानक तबियत और ज्यादा खराब हो गई। और पिता की मौत हो गई। देर नजदीकी राजकीय अस्पताल के मुर्दाघर में शव रखवाया गया है।
विशेष अनुमति लेकर देर रात किया गया पोस्टमार्टम, जिला अस्पताल में भर्ती कराकर भाग गया कर्मचारी
पुलिस ने बताया कि कमल किशोर ने इंजेक्शन लिया तो उसके बाद उनके शरीर में खुजली होने लगी। सांस तेज चलने लगी। जिस क्लिनिक में इलाज ले रहे थे वहीं के कर्मचारी ने अपने कुछ साथियों और कमल किशोर के परिजनों के साथ मिलकर उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती करा दिया और खुद दवाई लाने के नाम पर गायब हो गया। कुछ ही देर मेंअस्पताल में जान चली गई। अस्पताल ने इसकी सूचना पुलिस कंट्रोल रूम को दी तो कंट्रोल रूप ने स्थानीय कोतवाली पुलिस को सूचना दी। बाद में कोतवाली पुलिस ने नांगल राजावतान पुलिस को इस बारे में जानकारी दी। परिजनों की रिक्वेस्ट पर देर रात ही कमल किशोर का पोस्टमार्टम किया गया। उधर क्लिनिक संचालक अपनी क्लिनिक को ताला लगाकर फरार हो गया। उसका फोन बंद है और वह घर पर भी नहीं हैं।
कलेक्टर की अनुमति से हुआ पोस्टमार्टम और फिर देर रात अंतिम संस्कार, बेटी का रो रोकर बुरा हाल
इस घटना के बाद से परिवार सदमे में है। आज शाम बेटी की शादी है। सवेरे से कई कार्यक्रम पहले से ही तय हैं। मेहमान आ चुके हैं और इस बीच पिता को देर रात अंतिम संस्कार कर दिया गया है। दौसा जिला कलक्टर कमर चैधरी ने इस मामले में विशेष अनुमति दी तब जाकर किशोर सैनी का पोस्टमार्टम हुआ और देर रात ही अंतिम संस्कार हुआ। परिवार सदमें में है। घर पर मंडप सज रहा है। हर किसी की आख्ंा में आसूं हैं। उधर दुल्हा पक्ष को भी इस बारे जानकारी दी गई है।
https://youtu.be/XlxC7_ySZ58

Hindi News / Jaipur / फेरों से चंद घंटों पहले उठी पिता की अर्थी, कन्यादान करने की इच्छा लिए चले गए पिता, फोटो गले लगाकर बेहोश हो गई दुल्हन

ट्रेंडिंग वीडियो