संविदाकर्मी के खातों से एक परिवार व अन्य खातों में करीब चालीस लाख रुपए जमा कराने की जानकारी के बाद संदेह में आए तत्कालीन एमडी केके मीना के प्रभाव के चलते किसी ने प्रसंज्ञान नहीं लिया। स्थिति यह थी कि लागातार शिकायतों के दबाव में केके मीना को वर्ष 2023 में सीसीबी जालोर (केन्द्रीय सहकारी बैंक) के एमडी पद से एपीओ कर दिया गया। इसके बाद तत्कालीन सरकार ने उन्हें जयपुर में उप रजिस्ट्रार जयपुर शहर लगाकर राजधानी की सभी गृह निर्माण सहकारी समितियों पर निगरानी की जिम्मेदारी दे दी। वर्तमान में वे इसी पद पर कार्यरत हैं।
सीसीबी ने सरकार को दी लेनदेन की जानकारी
राजस्थान पत्रिका में सोमवार के अंक प्रकाशित खबर Òसंविदाकर्मियों से एमडी के परिवार के खातों में जमा हुुए लाखों रुपएÓ पर सरकार ने सीसीबी जालोर से जानकारी मांगी है। सीसीबी ने लेनदेन की जानकारी विभाग को भेजी है। साथ ही इस मामले की विस्तृत जानकारी उपलब्ध कराने के लिए समय मांगा है। हालांकि अभी तक भी इसकी पड़ताल का जिम्मा किसी को नहीं दिया गया है।