ऐसे मिलेगा फास्टैग..( Where I Can Get FASTag )
चूंकि फास्टैग सभी गाड़ियों के लिए अनिवार्य हो रहा है। ऐसे में चौपहिया वाहन कंपनी ने नई गाड़ियों में पहले से ही फास्टैग लगाने शुरू कर दिए हैं। सभी नई गाड़ियों में फास्टैग लगे आ रहे हैं वहीं, पुरानी गाड़ियों में फास्टैग लगाना भी आसान है। गाड़ियों के फास्टैग लेने के लिए सरकार ने कई आधिकारिक जगह सुनिश्चित की है जहां आपको अपनी गाडी के लिए आसानी से फास्टैग मिल जाएगा। बस उसके लिए आपकी गाडी से जुडे कई दस्तवाजों की जरूरत ( fastag documents required ) पड़ेगी।यहां मिलेगा फास्टैग कहां मिलेगा
फास्टैग आपको एसबीआई ( SBI ), एचडीएफसी ( HDFC ), आईसीआईसीआई ( ICICI ) समेत कई बैंक में मिल जाएगा। भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण की ओर से संचालित टोल प्लाजा पर, पेटीएम ( Paytm ), अमेजन ( Amazon )के साथ इंडियन ऑयल के पेट्रोल पंप पर फास्टैग मिल जाएगा।ये दस्तावेज होंगे जरूरी ( Required Documents For Fastag )
फास्ट टैग खरीदने के लिए आपको गाड़ी का रजिस्ट्रेशन सर्टिफिकेट, गाड़ी मालिक की फोटो, गाड़ी मालिक का पहचान पत्र ( आईडी प्रूफ ) चाहिए।फास्टैग के एप भी किए लांच ( fastag recharge app )
आपको बता दें कि एक दिसंबर से राष्ट्रीय राजमार्गों की सभी लेनों में ये इलेक्ट्रॉनिक टोल कलेक्शन ( electronic toll collection ) प्रणाली लागू हो जाएगी। यही नहीं, इसके लिए जरूरी फास्टैग अब ऑनलाइन उपलब्ध होंगे। इसके लिए भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण (एनएचएआई) ने ‘माई फास्टैग’ ( My FASTag ) और ‘फास्टैग पार्टनर’ ( FASTag Partner ) नामक दो मोबाइल एप भी लॉन्च किए हैं।