
agricultural connections: किसानों को दिन में भी मिलेगी बिजली, लंबित कनेक्शन जल्द काम पूरा
जयपुर। किसानों के लंबित सभी कृषि कनेक्शन ( agricultural connections ) राजस्थान सरकार मार्च तक कर देगी, वहीं राजस्थान के 17 जिलों में दो ब्लॉकों में किसानों ( farmers ) को दिन में बिजली ( electricity ) उपलब्ध करा दी गई है और शेष जिलों में भी काश्तकारों को दिन में बिजली उपलब्ध कराने के लिए प्राथमिकता से आधारभूत संरचना तैयार की जाएगी। ऊर्जा मंत्री भंवर सिंह भाटी ने कहा कि देशभर मेें अनुकूल परिस्थितियों के कारण सोलर पावर हमारी ताकत है और सोलर एनर्जी में समूचे देश में शीर्ष पर होने के बाद अब इस क्षेत्र में मैन्यूफैक्चरिंग इकाइयों को भी आकर्षित किया जाएगा, ताकि प्रदेश में निवेश और रोजगार के अधिक अवसर उपलब्ध हो सके। ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि राज्य में मुख्यमंत्री अशोक गहलोत की बजट घोषणा के अनुसार 50 हजार कृषि कनेक्शन जारी किए जाने थे, इनमें से 45 हजार कनेक्शन जारी किए जा चुके हैं। इनके अलावा कृषि कनेक्शन के करीब 25 हजार अन्य डिमाण्ड नोट जारी हैं। राज्य में सभी लंबित कनेक्शन मार्च तक जारी कर दिए जाएंगे।
भाटी ने जोर देकर कहा कि राज्य में निर्बाध व गुणवत्तायुक्त बिजली उपलब्ध कराई जाएगी। इसके लिए इस क्षेत्र में आधारभूत संरचना विकसित करना हमारी प्राथमिकता मेें है। समयवद्ध कार्ययोजना बनाकर नई जीएसएस और फीडरों की स्थापना की जाएगी। ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि विद्युत क्षेत्र की किसान मित्र योजना किसानों के लिए वरदान सिद्ध हो रही है, इसमें काश्तकारों को एक हजार रुपए प्रतिमाह व सालाना 12 हजार रुपए की छूट दी जा रही है। इससे 5 एचपी और 12 एचपी वाले किसानों को बिजली बिलों में बड़ी राहत के साथ ही इस श्रेणी के किसानों को शून्य राशि के बिल आने लगे हैं।
ऊर्जा मंत्री भाटी ने बताया कि राज्य में रबी के लिए किसानों को निर्बाध विद्युत आपूर्ति बनाए रखने के निर्देश दे दिए गए हैं और विभाग द्वारा रबी के लिए विद्युत आपूर्ति की कार्ययोजना बनाकर क्रियान्वित की जा रही है। उन्होंने कहा कि रबी के लिए बिजली की निर्बाध आपूर्ति सुनिश्चित की जाएगी। नवीन व नवीकरणीय ऊर्जा क्षेत्र मेें राज्य में नए नवाचारों को प्रोत्साहित किया जा रहा है। भडला में विश्व का सबसे बड़ा सोलर पार्क राजस्थान में स्थापित है। सोलर क्षेत्र में बिजली उत्पादन प्लांटों के साथ ही अब इन प्लांटों के लिए उपकरण बनाने वालों को भी आगे लाया जाएगा, ताकि इससे प्रदेश को नए निवेश, रोजगार के अधिक अवसर और राजस्व की बढ़ोतरी हो सके।
Published on:
01 Dec 2021 06:31 pm
बड़ी खबरें
View Allजयपुर
राजस्थान न्यूज़
ट्रेंडिंग
