![jharkhand_mahadev_temple.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2023/09/18/jharkhand_mahadev_temple_8493818-m.jpg)
इनकों नहीं मिलता प्रवेश
झारखंड महादेव मंदिर में ड्रेस कोड लागू है ऐसे में मंदिर में हाफ पैंट, बरमूडा, मिनी स्कर्ट, नाइट सूट और कटी-फटी जींस पहनने वालों को प्रवेश नहीं दिया जाता। इसके लिए वहां मंदिर में प्रवेश करने से पहले एक बोर्ड लगा रखा है।
![jharkhand_mahadev_mandir.jpg](https://cms.patrika.com/wp-content/uploads/2023/09/18/jharkhand_mahadev_mandir_8493818-m.jpg)
यहां भक्तों की मनोकामना होती है पूरी
इस मंदिर में बहुत भीड़ होती है और सोमवार को जलाभिषेक करने के लिए भक्तों की लंबी कतारे लगी होती है। भक्तों की मान्यता है की यहां जलाभिषेक करने से हर मुराद और मनोकामना पूरी होती है। दरअसल ये मंदिर वर्षों पुराना है और यहां की भूमि पर सैकड़ों बाबाओं ने तपस्या की है। इसी वजह से यह चमत्कारी मंदिर भी पूरे देश में प्रसिद्ध है। शिवरात्रि और सावन के दिनों में यहां श्रद्धालओं की भयंकर भीड़ उमड़ती है।