जयपुर

नशामुक्त भारत आंदोलन यात्रा के दौरान जयपुर आईं मेधा पाटकर, कहा- ‘राष्ट्र की सबसे बड़ी समस्या शराब-नशा’

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर जयपुर आईं । नशामुक्त भारत आंदोलन यात्रा के दौरान कहा- ‘राष्ट्र की सबसे बड़ी समस्या शराब-नशा’ । सम्मेलन के दौरान छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि वे शराबी और नशाखोर से विवाह नहीं करेंगी।

जयपुरJan 28, 2017 / 08:54 am

rajesh walia

medha patkar social worker

सामाजिक कार्यकर्ता मेधा पाटकर ने कहा है कि आज राष्ट्र की सबसे बड़ी समस्या शराब और नशा है। शराब और नशे के कारण हमारा देश गरीबी,चरित्रहीनता, भ्रष्टाचार एवं कुत्सित राजनीति का शिकार हो रहा है। आज सभी राजनीतिक दल शराब माफिया के कब्जे में हैं। पाटेकर शुक्रवार को आर्य समाज, आदर्श नगर के सभागार में आयोजित नशाबंदी सम्मेलन में बोल रही थी। पाटकर नशामुक्त भारत आंदोलन की यात्रा के दौरान 27 जनवरी को अपने 18 साथियों सहित आर्य समाज जयपुर आईं।
पाटकर ने कहा कि शराब माफिया के कारण ही बार-बार यह प्रचारित किया जाता है कि शराबबंदी सब जगह असफल रही है और इससे राजस्व का घाटा होता है। यह शराब माफिया और सरकारों का कुतर्क है। गरीब किसान और मजदूर जब एक करोड़ की शराब पीता है तब सरकारों को 10 लाख का राजस्व मिलता है। शराब माफिया राजनीतिक दलों को करोड़ों रुपए देते हैं और बदले में सरकारें शराब माफिया को संरक्षण देती हैं सम्मेलन के दौरान वैदिक कन्या महाविद्यालय की छात्राओं को शपथ दिलाई गई कि वे शराबी और नशाखोर से विवाह नहीं करेंगी। 
तथा इसके अलावा मेधा पाटकर ने कहा कि बस्ती का एक भी घर नहीं टूटने देंगे। नशा मुक्त भारत आन्दोलन के नेता डॉ. सुनीलम ने कहा कि यदि बस्ती उजाडऩे की कोशिश की तो उसका मुंहतोड ज़वाब दिया जाएगा। इस मौके पर प्रदेश कांग्रेस उपाध्यक्ष अर्चना शर्मा एवं कांग्रेस नेता सोमेन्द्र शर्मा भी मौजूद थे। सभा के बाद राजस्थान कच्ची बस्ती महासंघ के नेतृत्व में एक प्रतिनिधिमंडल ने मुख्यमंत्री के नाम जेडीए सचिव पुरुषोत्तम बियाणी को ज्ञापन सौंपा।

Hindi News / Jaipur / नशामुक्त भारत आंदोलन यात्रा के दौरान जयपुर आईं मेधा पाटकर, कहा- ‘राष्ट्र की सबसे बड़ी समस्या शराब-नशा’

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.