पंचायत समिति सभागार में शनिवार को ब्लॉक स्तरीय परिवार कल्याण नियोजन कार्यक्रम की समीक्षा बैठक हुई। अध्यक्षता उपखंड अधिकारी मुनिदेव ने की। तहसील वजीरपुर की बैठक सुबह दस से दोपहर एक बजे तक व गंगापुरसिटी की बैठक दोपहर दो से शाम पांच बजे तक हुई।बैठक में एसडीएम ने कर्मचारी व अधिकारियों को संयुक्त रूप से कार्य कर परिवार कल्याण नियोजन के लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिए। उन्होंने वजीरपुर व गंगापुरसिटी के अधिकारी व कर्मचारियों को परिवार कल्याण नियोजन में लापरवाही बरतने पर फटकार लगाई। परिवार कल्याण नियोजन कार्यक्रम में बगलाई एनएमएम द्वारा सम्पर्क कम मिलने व गांवों की सूची मांगने पर नहीं देने पर जमकर लताड़ा। साथ ही कहा कि परिवार कल्याण नियोजन कार्यक्रम में कोताही बर्दाश्त नहीं होगी। इसी तरह अन्य गांवों में भी अधिकारी व कर्मचारियों की लापरवाही सामने आई। इसके बाद ग्राम स्तरीय टीम का गठन किया गया। इसमें एनएम, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता, आशा सहयोगिनी, पटवारी व ग्राम सेवक की टीम बनाई गई। यह टीम नियमित रूप से योग्य दम्पत्तियों से सम्पर्क कर नशबंदी के लिए प्र्रेरित करेगी। इसके अलावा स्वच्छता व शौचालय निर्माण के बारे में भी जानकारी दी। उन्होंने कहा कि 22 नवम्बर तक 50 प्रतिशत से कम उपलब्धि हासिल होने पर सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। बैठक में परिवार कल्याण नियोजन एडीशनल सीएमएचओ, विकास अधिकारी, तहसीलदार, एलएस, चिकित्साधिकारी, सीएसी व पीएचसी प्रभारी, एनएमएम, जीनएम, पटवारी, ग्राम सेवक, कृषि पर्यवेक्षक, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता व आशा सहयोगिनी मौजूद थे।