राजस्थान की जनता को पेट्रोल-डीजल के दामों को लेकर मिल सकती है खुशखबरी…घट सकते है दाम
चांदी के वायदा भाव में तेजी
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर बुधवार को चांदी का बेंचमार्क जुलाई कॉन्ट्रैक्ट 236 रुपए की तेजी के साथ 72,330 रुपए के भाव पर खुला। दोपहर को यह 286 रुपए की तेजी के साथ 72,380 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 72,417 रुपए के भाव पर दिन का उच्च और 72,289 रुपए किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले महीने चांदी के वायदा भाव 78 हजार रुपए किलो को पार कर सर्वोच्च स्तर पर पहुंच गए थे।
जल्द महंगे होने वाले है फोन, टीवी और लैपटॉप, पार्ट्स की कीमतों में जोरदार बढ़ोतरी
सोना के वायदा भाव भी चमके
मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का बेंचमार्क अगस्त कॉन्ट्रैक्ट 83 रुपए की तेजी के साथ 59,301 रुपए के भाव पर खुला। दोपहर तक यह कॉन्ट्रैक्ट 108 रुपए की तेजी के साथ 59,326 रुपए के भाव पर कारोबार कर रहा था। इस समय इसने 59,369 रुपए के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 59,301 रुपए के भाव पर निचला स्तर छू लिया।