scriptएक्सक्लूसिव: पाक में चल रही भारतीय नोट छापने की ‘प्रेस’, गिरफ्तार तस्कर ने किए चौंकाने वाले खुलासे | fake indian currency notes stamp in pakistan | Patrika News
जयपुर

एक्सक्लूसिव: पाक में चल रही भारतीय नोट छापने की ‘प्रेस’, गिरफ्तार तस्कर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में दो-दो हजार रुपए के भारतीय नकली नोट धड़ल्ले से छापे जा रहे हैं।

जयपुरMay 22, 2019 / 09:10 pm

Kamlesh Sharma

fake indian currency notes
धीरेन्द्र भट्टाचार्य/जयपुर। पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान में दो-दो हजार रुपए के भारतीय नकली नोट (fake indian notes ) धड़ल्ले से छापे जा रहे हैं। यह खुलासा किया है राष्ट्रीय जांच एजेंसी (NIA ) की गिरफ्त में आए पाक तस्कर ने। नोटबंदी के बाद दो हजार के नोटों (2000 Notes) के मामले में भारतीय रिजर्व बैंक (Reserve Bank of India) के सुरक्षा संबंधी दावे की भी कलई खुल गई है।
आरबीआई ने दो हजार और पांच सौ के नए नोटों के मामले में दावा किया था कि इनको छापने के मामले में कोई भी डुप्लीकेट डाई नहीं बना सकता है, लेकिन एनआइए की गिरफ्त में आए पाक तस्कर रनसिंह से बरामद दो-दो हजार के 94 हजार जाली नोटों ने आरबीआई के इस दावे पर सवालिया निशान लगा दिया।
बरामद नोटों की क्वालिटी और इनके अलग-अलग सीरीज में छपे होने से एनआइए का दावा है कि पाक में बाकायदा प्रेस और डाई के जरिए दो-दो हजार के जाली नोट छापे जा रहे हैं, जिसमें अंडरवल्र्ड डॉन दाउद गैंग का हाथ है। गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ के आधार पर एनआइए जाली नोटों के मामले में देश में सक्रिय दाउद के गुर्गों के साथ-साथ पाक की उस प्रेस को भी चिह्नित करने में जुटी हुई है, जहां जाली नोट छापे जा रहे हैं।
नोटों की तस्करी में भी पैंतरा बदला
देश-विदेश की जांच एजेंसियों की निगाह से बचने के लिए दाउद ने क्रिकेट सट्टा कारोबार की कमान कराची के लालचंद उर्फ एलसी को सौंप रखी है, वहीं जाली नोटों की तस्करी के मामले में भी पाक के अल्पसंख्यकों को झोंक दिया है। गिरफ्तार रनसिंह ने तस्करी के मामले में कई जानकारियां दी हैं।

तस्करों का राजस्थान से गुजरात तक नेटवर्क

पाक निवासी रनसिंह लॉन्ग टाइम वीजा के आधार पर तीन साल से गुजरात के मोरबी इलाके में रह रहा है। रिश्तेदार की शादी के नाम पर वह पिछले वर्ष दिसंबर में पाक गया था, जहां से ट्रेन से लौटते वक्त वह १६ मार्च को जाली नोटों के साथ जांच एजेंसियों के हत्थे चढ़ गया। इस मामले में एनआइए मामला दर्ज कर तस्कर से पूछताछ करने में जुटी हुई है।
तीन सीरीज में है नोट
तस्कर रनसिंह से बरामद दो-दो हजार के नोट तीन अलग-अलग नंबरों की सीरीज में छापे गए हैं, जिनके कागज की क्वालिटी और स्याही भी आरबीआई की ओर से जारी नोटों से एकदम मिलते हुए हैं।
मुख्य सूत्रधार का मोबाइल स्विच ऑफ
पूछताछ में रनसिंह ने एनआइए को पाक के मुख्य सूत्रधार का नाम और उसका मोबाइल नंबर भी बताया था, जो अभी स्विच ऑफ आ रहा है। एनआइए का मानना है कि रनसिंह के गिरफ्तार होने की भनक लगने के साथ ही मुख्य सूत्रधार ने मोबाइल फोन स्विच ऑफ कर लिया, जिसकी कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है।

गिरफ्तार पाक निवासी और जाली नोट तस्कर से एनआइए की टीम यहां एटीएस के मुख्यालय में पूछताछ कर रही है, जिसमें एटीएस भी पूरा सहयोग कर रही है।
डॉ. भूपेंद्र सिंह महानिदेशक (एटीएस-एसओजी)

Hindi News / Jaipur / एक्सक्लूसिव: पाक में चल रही भारतीय नोट छापने की ‘प्रेस’, गिरफ्तार तस्कर ने किए चौंकाने वाले खुलासे

ट्रेंडिंग वीडियो

loader
Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.