जयपुर

सरकारी नौकरी का झांसा देकर 3 लाख रूपए की ठगी, फर्जी नियुक्ति के दस्तावेज एसओजी ने किए बरामद

( SOG TEAM ) ने परिवहन विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ( JAIPUR POLICE ) ने उसके कब्जे से केंद्रीय मंत्रालय के कर्मचारी के फर्जी विजिटिंग कार्ड, फर्जी नियुक्ति पत्र सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपी ने नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लाख रुपए लिए थे।

जयपुरJul 31, 2019 / 01:34 am

abdul bari

जयपुर
स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप (एसओजी) ( SOG TEAM ) ने परिवहन विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी का खुलासा करते हुए एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उसके कब्जे से केंद्रीय मंत्रालय के कर्मचारी के फर्जी विजिटिंग कार्ड, फर्जी नियुक्ति पत्र सहित अन्य दस्तावेज बरामद किए गए हैं। आरोपी ने नौकरी दिलवाने के नाम पर तीन लाख रुपए लिए थे।
 

बाईस गोदाम पुलिया के पास से गिरफ्तार

एडीजी (एटीएस-एसओजी) अनिल पालीवाल ने बताया कि ( JAIPUR CRIME NEWS ) दौसा के महाराजपुरा निवासी भरतलाल ने परिवहन विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर 2.90 लाख रुपए वसूलने का मामला दर्ज करवाया था। जांच में सोडाला के लक्ष्मी नगर निवासी मनोज कुमार जिंदल का नाम सामने आया। इस पर एसओजी ने मंगलवार को बाईस गोदाम पुलिया के पास से उसे गिरफ्तार कर लिया।

उंची पहुंच की धौंस जमाता था

पुलिस ( jaipur police ) ने उसके कब्जे से कई फर्जी दस्तावेज बरामद किए है। जांच में सामने आया कि मनोज स्पात मंत्रालय के कर्मचारी का फर्जी परिचय पत्र और विजिटिंग कार्ड से लोगों पर अपनी उंची पहुंच की धौंस जमाता था और बेरोजगारों को नौकरी दिलवाने के नाम पर ठगी ( thagi ) करता था।
 

यह खबरें भी पढ़ें…

 

देर रात जयपुर में हुआ सड़क हादसा: मिनी बस पलटी, यात्रियों में मची चीख-पुकार

 

नाबालिग दिव्यांग के साथ धर्मशाला में हुआ बलात्कार, पिता इलाज के लिए SMS अस्पताल लाया तो डॉक्टरों ने किया खुलासा

टोल पर दौड़ी ऑटो गियर कार, चपेट में आने से टोलकर्मी समेत 10 जने हुए घायल

Hindi News / Jaipur / सरकारी नौकरी का झांसा देकर 3 लाख रूपए की ठगी, फर्जी नियुक्ति के दस्तावेज एसओजी ने किए बरामद

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.