जयपुर

जयपुर में एक और बाबा ने दिखाया रंग, संतान का झांसा दे किया दुष्कर्म

संतान के लिए पत्नी की बाबा के हवाले

जयपुरSep 27, 2017 / 09:22 pm

ओम शर्मा

जयपुर . प्रताप नगर में एक ढोंगी बाबा संतान के लिए झांसे देता था। इसी के झांसे में आकर एक व्यक्ति मंगलवार रात अपनी पत्नी को बाबा के हवाले कर गया। बाबा ने महिला से दुराचार किया। महिला ने कुछ घंटे बाद प्रताप नगर थाने में रिपोर्ट दी। पुलिस ने मामला दर्ज कर बाबा को हिरासत में ले लिया। अब महिला के मजिस्ट्रेट के समक्ष बयान कराए जाएंगे। इसके बाद आगे की कार्रवाई की जाएगी।
 

यह भी पढें : जयपुर में निगम की कार्रवाई के विरोध में बंद की दुकानें


पुलिस के मुताबिक पीडि़त महिला के संतान नहीं है। इसको लेकर पति-पत्नी में अनबन भी रहती है। महिला को उसका पति मंगलवार रात को बाबा के पास लेकर गया। उसने कहा कि एसएमएस अस्पताल जा रहा हूं तब तक बाबा के पास ही रूको। महिला वहां ठहर गई। काफी देर बाद भी पति नहीं लौटा तो महिला ने बाबा से कहा कि उन्हें मोबाइल पर कॉल करे। बाबा टालम टोल करता रहा। देर रात बाबा ने महिला से दुराचार किया। महिला वहां से जैसे-तैसे भाग निकली। वह रात को भटकती हुई पहले मालवीय नगर थाने पहुंची। वहां से पुलिस ने उसे प्रताप नगर थाने भेजा।
 

यह भी पढें : कांग्रेस मुख्यमंत्री के गृह क्षेत्र से शुरू करेगी भाजपा की घेराबंदी


स्वयं को बताता दिव्य शक्ति
आरोपित बाबा प्रताप नगर में ही एक शनि मन्दिर में रहता है। वह टोने टोटके कर लोगों को भयभीत करता है। अपने में दिव्य शक्ति बताते हुए महिलाओं से दावा करता था कि उसके पास संतान पैदा करने की दवा है।
 

यह भी पढें : जेएलएन मार्ग पर जल्द शुरू होगी साइकिल सवारी


थाने में लगा गिडगिडाने
प्रताप नगर थाना पुलिस ने महिला के बताए घटना के अनुसार मामला दर्ज कर लिया। पुलिस पूछताछ के लिए बाबा व उसके पति को थाने लेकर आई। वहां पति बार-बार महिला को माफ करने के लिए गिड़गिड़ा रहा था।

Hindi News / Jaipur / जयपुर में एक और बाबा ने दिखाया रंग, संतान का झांसा दे किया दुष्कर्म

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.