15 जनवरी 2026,

गुरुवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

RBI के नोट छह डिजिट के, लेकिन राजस्थान में चल रहे सात डिजिट के नोट! जानें कैसे पहचाने असली

एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें 100 रूपए के नोट पर छह नहीं बल्कि सात डिजिट की सीरीज़ छपी हुई है।

2 min read
Google source verification
100 rupee note

जयपुर।


क्या आप जानते हैं रिज़र्व बैंक ऑफ़ इंडिया के किसी भी नोट में दी गई सीरीज़ नंबर में कितने अंक अंकित होते हैं। जी हां ऐसे बहुत से लोग हैं जो इस बात पर गौर नहीं करते लेकिन ये जान लेना बहुत ज़रूरी होता है।

तो सवाल का जवाब जान लीजिये। हर नोट पर छह डिजिट की सीरीज़ छपी होती है। लेकिन इन दिनों एक फोटो वायरल हो रही है जिसमें 100 रूपए के नोट पर छह नहीं बल्कि सात डिजिट की सीरीज़ छपी हुई है। वायरल हो रहा ये नोट राजस्थान के सीकर ज़िले में सामने आना बताया जा रहा है।

वायरल फोटो के साथ चल रहे सन्देश में बताया गया है कि सीकर के चांदपोल गेट के बाहर स्थित एक ट्रांसपोर्ट फार्म को ये सात डिजिट वाला नोट मिला है।

गौरतलब है कि बाज़ार में इन दिनों हर तरह के नोट फ़र्ज़ी चलाये जा रहे हैं। पुलिस भी समय-समय पर ऐसे गिरोह का भंडाफोड़ कर बड़ी मात्रा में नकली नोट पकड़ती रहती है।

ऐसे पहचाने 100 रुपय के असली नोटों को
- नोट पर आधा 100 लिखा दिखेगा जो दूर से देखने पर पूरा 100 साफ दिखाई देगा।
- खाली जगह पर गांधीजी की तस्वीर के पास 100 लिखा होता जिसे लाईट के विपरीत देखने पर साफ देखा जा सकता है।
- बैंक नोट की सीरीज पर लिखा अंग्रेजी का एक शब्द अल्ट्रावॉयलेट लाईट में देखा जा सकता है।
- नोट पर बनी पट्टी जिसपर RBI भारत लिखा होता है जिसे टेढ़ा करने देखने पर हरे और नीले रंग का दिखता है।
- नोट पर लिखा एक सौ रुपए छूने पर साफ महसूस किया जा सकता है।
- हरे रंग की पट्टी पर लिखा 100 आंख के पास रखने पर पढ़ा जा सकता है।
- गांधीजी के कान के पीले रंग के स्थान पर RBI 100 लिखा होता है जिसे माइक्रोस्कोप से देखा जा सकता है
- नोट पर त्रिभुज की आकृति बनी होती है जिसे आप छूकर आसानी से जान सकते हैं कि यह सौ का नोट है। यह उन लोगों के लिए बना होता है जो देख नहीं सकते हैं।
- नोट के पीछे नोट के छपने का वर्ष लिखा होता है
- नोट के पीछे फूल बना होता है जिसे दूर से देखने पर उसमें पूरा 100 देखाई देता है।


बड़ी खबरें

View All

जयपुर

राजस्थान न्यूज़

ट्रेंडिंग