जयपुर

‘काला चश्मा’ गाने पर डांस करते ये व्यक्ति सीएम भजनलाल नहीं हैं, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Viral Fact Check: सीएम बनने से पहले भजनलाल सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव थे, जिस कारण उनके नाम के कई फर्जी अकाउंट भी बने हुए है। इसी बीच काले चश्मे गाने पर एक व्यक्ति के डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसका चेहरा सीएम भजनलाल शर्मा से मिल रहा है।

जयपुरJan 12, 2024 / 04:08 pm

Akshita Deora

CM Bhajanlal Sharma: सीएम बनने से पहले भजनलाल सोशल मीडिया पर काफी कम एक्टिव थे, जिस कारण उनके नाम के कई फर्जी अकाउंट भी बने हुए है। इसी बीच काले चश्मे गाने पर एक व्यक्ति के डांस करते हुए वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसका चेहरा सीएम भजनलाल शर्मा से मिल रहा है। यूज़र्स सीएम भजनलाल का डांस करते हुए वीडियो बताकर शेयर कर रहे हैं। लेकिन फैक्ट चेक करने पर सामने आया की उनके नाम से वायरल हो रहा वीडियो किसी और व्यक्ति का है।

यह भी पढ़ें

राजस्थान में वाहन चालकों को एक ओर नए टोल पर देना होगा टोल, तैयारियां पूरी




फैक्ट चेक में ये सच्चाई आई सामने
वीडियो के बारें में जब पत्रिका ने फैक्ट चेक किया तो पता चला कि ये वायरल वीडियो सीएम भजनलाल नहीं अश्विनी मीणा नाम के व्यक्ति का निकला। अश्विनी सोशल मीडिया पर डांस के वीडियो बनाते है। उनकी हल्की सी शक्ल सीएम से मिलती-जुलती है। उनके वीडियो को ही यूज़र्स सीएम का वीडियो बताकर लगातार वायरल कर रहे हैं। सच्चाई सामने आने पर उन्होंने एक रील शेयर करते हुए लिखा ‘भगवान का लाख शुक्र है कि सच्चाई सामने आई वरना लोग सीएम की कुर्सी पर मुझे बैठा देते। इंस्टाग्राम पर इनके 76 हजार फॉलोवर है।

Hindi News / Jaipur / ‘काला चश्मा’ गाने पर डांस करते ये व्यक्ति सीएम भजनलाल नहीं हैं, जानें वायरल वीडियो की सच्चाई

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.