जयपुर

Good News: राजस्थान में मरीजों को राहत, अब एक ही हॉल में जांच, दवा और प्रिस्क्रिप्शन की सुविधा

Good News: सवाई मानसिंह अस्पताल में आने वाले आईपीडी व ओपीडी मरीजों के लिए राहत की खबर है।

जयपुरJun 22, 2023 / 06:18 pm

Nupur Sharma

जयपुर। Good News: सवाई मानसिंह अस्पताल में आने वाले आईपीडी व ओपीडी मरीजों के लिए राहत की खबर है। अब उन्हें दवा, जांच और बिलिंग के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। साथ ही भर्ती मरीजों को भी बेड पर ही दवा मिल जाएगी। अस्पताल प्रशासन ने इसके लिए नई व्यवस्था लागू की है।

अस्पताल के अतिरिक्त अधीक्षक डॉ. प्रदीप शर्मा ने बताया कि मरीजों को एक ही हॉल में दवा, जांच और बिलिंग की व्यवस्था हो इसके लिए समस्त विभागों के ओपीडी कक्ष में काउंटर बनाए जा रहे हैं। बुधवार को कार्डियोलॉजी विभाग की ओपीडी में यह व्यवस्था शुरू हो गई है। एसएमएस मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल डॉ. राजीव बगरहट्टा, अधीक्षक डॉ. अचल शर्मा व विभागाध्यक्ष डॉ. वीवी अग्रवाल ने इसका उद्घाटन किया। ऐसे में अब यहां आने वाले 500 से 600 मरीजों को भटकना नहीं पड़ेगा। न्यूरोलॉजी, सर्जरी, मेडिसिन समेत अन्य विभागों की ओपीडी में भी यह व्यवस्था आगामी दिनों में शुरू हो जाएगी।


यह भी पढ़ें

बेजुबान के साथ की ऐसी हरकत, जानकर हो जाएंगे हैरान!

खुलेंगे 50 दवा वितरण केंद्र
अस्पताल में भर्ती होने वाले मरीजों को भी दवा के लिए परेशान नहीं होना पड़ेगा। उन्हें बेड पर ही दवा मिल जाएगी। इसके लिए वार्डों के बाहर 50 दवा वितरण केंद्र खोले जाएंगे। प्लास्टिक सर्जरी विभाग के वार्ड से इसकी शुरुआत कर दी गई है। यहां 24 घंटे फार्मासिस्ट,कम्प्यूटर ऑपरेटर व एक हेल्पर मौजूद रहेगा। प्लास्टिक सर्जरी के अलावा अन्य वार्डों के मरीजों को भी इसका लाभ मिल सकेगा।


यह भी पढ़ें

Rajasthan के इस जिले में चलती है शिक्षा की रेल, खेल-खेल में पढ़ते हैं बच्चे, जानिए अनोखे स्कूल के बारें में

पत्रिका ने उठाया था मुद्दा
ओपीडी व आईपीडी में आने वाले मरीज व उनके परिजन को दवा के लिए भटकना पड़ रहा था। उनकी इस पीड़ा को राजस्थान पत्रिका ने प्रमुखता से उठाया। इसके बाद अस्पताल प्रशासन ने सुध ली।

Hindi News / Jaipur / Good News: राजस्थान में मरीजों को राहत, अब एक ही हॉल में जांच, दवा और प्रिस्क्रिप्शन की सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.