काॅल काटने पर रकम बढ़ाकर पांच करोड़ रुपए की काॅल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ का गुर्गा बताया और दो करोड़ रुपए की मांग की। यह सुनकर पीड़ित ने फोन काट दिया। कुछ देर बाद इंटरनेट के जरिए काॅल आया। काॅल करने वाले ने धमकी दी कि फोन मत काटना और कहा कि वीडियो काॅल से गोल्डी बराड़ से बात करा देता हूं। पीडि़त ने एक बार फिर कॉल काट दिया। उसके बाद कारोबारी को वाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे कि ऐसे काम नहीं चलेगा… बात करेगा तो बच जाएगा और पांच करोड़ रुपए की डिमांड की।
व्यापारी, डॉक्टर से मांगी जा रही रंगदारी रंगदारी के लिए लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, और रोहित गोदारा ने राजधानी में दहशत फैला रखी है। जी क्लब फायरिंग से लेकर, सांगानेर, हरमाड़ा, बजाज नगर व शहर के अन्य इलाकों में व्यापारियों को धमकाया। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार किया। हाल ही में डॉक्टरों को धमकाने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों और एक फैशन डिजाइनर को गिरफ्तार किया गया था।