scriptगोल्डी के नाम पर कारोबारी से मांगी 5 करोड़ रुपए की रंगदारी | Extortion of Rs 5 crore demanded from businessman in the name of Goldi | Patrika News
जयपुर

गोल्डी के नाम पर कारोबारी से मांगी 5 करोड़ रुपए की रंगदारी

– पुलिस ने मामला दर्ज कर शुरू की जांच

जयपुरOct 17, 2023 / 12:27 am

GAURAV JAIN

jaipur

,

जयपुर. विद्याधर थाना इलाके में एक कारोबारी से गोल्डी बराड़ के नाम पर पांच करोड़ रुपए की रंगदारी मांगने का मामला सामने आया है। इस संबंध में हाल निवासी जयपुर व मूल निवासी श्री गंगानगर ने एफआईआर दर्ज करवाई है। पीड़ित ने पुलिस को बताया है कि उसका मुंबई में भी कारोबार है। नौ अक्टूबर को इंटरनेट कॉल आया था। पीड़ित कारोबारी ने पुलिस को चैटिंग और इंटरनेट कॉल की डिटेल्स उपलब्ध करवाई है। पुलिस ने मामले में एफआईआर दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
काॅल काटने पर रकम बढ़ाकर पांच करोड़ रुपए की

काॅल करने वाले ने खुद को गोल्डी बराड़ का गुर्गा बताया और दो करोड़ रुपए की मांग की। यह सुनकर पीड़ित ने फोन काट दिया। कुछ देर बाद इंटरनेट के जरिए काॅल आया। काॅल करने वाले ने धमकी दी कि फोन मत काटना और कहा कि वीडियो काॅल से गोल्डी बराड़ से बात करा देता हूं। पीडि़त ने एक बार फिर कॉल काट दिया। उसके बाद कारोबारी को वाट्सऐप पर धमकी भरे मैसेज भेजे कि ऐसे काम नहीं चलेगा… बात करेगा तो बच जाएगा और पांच करोड़ रुपए की डिमांड की।
व्यापारी, डॉक्टर से मांगी जा रही रंगदारी

रंगदारी के लिए लॉरेंस बिश्नोई, गोल्डी बराड़, और रोहित गोदारा ने राजधानी में दहशत फैला रखी है। जी क्लब फायरिंग से लेकर, सांगानेर, हरमाड़ा, बजाज नगर व शहर के अन्य इलाकों में व्यापारियों को धमकाया। पुलिस ने लॉरेंस बिश्नोई, रितिक बॉक्सर को गिरफ्तार किया। हाल ही में डॉक्टरों को धमकाने के मामले में लॉरेंस बिश्नोई के गुर्गों और एक फैशन डिजाइनर को गिरफ्तार किया गया था।

Hindi News / Jaipur / गोल्डी के नाम पर कारोबारी से मांगी 5 करोड़ रुपए की रंगदारी

ट्रेंडिंग वीडियो