यह भी पढ़े: सोने और चांदी में आया भूचाल, दो साल की ऊंचाई पर पहुंचे दाम किराया ज्यादा, कंटेनर कम, माल कैसे भेजे राजस्थान हैण्डीक्राफ्ट्स एक्सपोर्टर्स जॉइंट फोरम के कोऑर्डिनेटर नवनीत झालानी का कहना है कि दुनिया के बड़े बन्दरगाह अब धीरे-धीरे खुल रहे है, लेकिन यूरोप पर छाई मंदी ने निर्यात मांग को बूरी तरह प्रभावित किया है। दूसरी तरफ, कंटेनरों का किराया बढ़ने से उत्पादों की कीमतों में भारी वृद्धि हुई है। इससे राजस्थान के निर्यातकों की समस्या और भी बढ़ गई है। चीन के कई बड़े पोर्ट अभी बंद है, जिससे बिगड़ा हुआ शिपिंग शिड्यूल अभी तक ठीक नहीं हो पाया है।