scriptजयपुर एयरपोर्ट पर अब नहीं लगेगा जाम…टर्मिनल विस्तार से मिलेगी निजात | Expansion of terminal at Jaipur airport...will get rid of jam | Patrika News
जयपुर

जयपुर एयरपोर्ट पर अब नहीं लगेगा जाम…टर्मिनल विस्तार से मिलेगी निजात

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शुमार जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब टर्मिनल-2 के बाहरी क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत हो चुकी है।

जयपुरFeb 07, 2023 / 09:46 am

Narendra Singh Solanki

जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल का विस्तार... जाम से मिलेगी निजात

जयपुर एयरपोर्ट पर टर्मिनल का विस्तार… जाम से मिलेगी निजात

देश के सबसे बड़े एयरपोर्ट में शुमार जयपुर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं को ध्यान में रखते हुए अब टर्मिनल-2 के बाहरी क्षेत्र में विकास कार्यों की शुरुआत हो चुकी है। इससे न सिर्फ एयरपोर्ट के अराइवल एरिया में जाम से निजात मिलेगी, बल्कि पलभर में यात्री एयरपोर्ट से बाहर मुख्य सड़क पर पहुंच सकेंगे। नए बदलाव से यात्री सुविधओं में बढ़ोतरी के साथ यात्रा को और अधिक सुगम बनाने के प्रस्ताव प्रस्तावित हैं। निजीकरण के बाद लगातार एयरपोर्ट पर विकास कार्यों को बढ़ावा दिया जा रहा है।
यह भी पढ़ें

जयपुर एयरपोर्ट पर बढ़ा यात्रीभार, सुरक्षा एजेंसियां हुई सतर्क

वीआईपी मूवमेंट के दौरान लगता था जाम

वीआईपी मूवमेंट के दौरान लगने वाले जाम से निजात पाने के लिए पोर्च लेन का विस्तार किया गया है। वर्तमान तीन लेन के साथ अब तीन नए लेन बनाए जाएंगे, जो वर्तमान टैक्सी पार्किंग के नजदीक होंगे। इस विस्तार के चलते पोर्च में लगने वाले किसी भी तरहे के जाम से हमेशा के लिए छुटकारा मिल जाएगा। एयरपोर्ट परिसर में निकास और प्रवेश द्वार भी अलग—अलग बनाए जाएंगे। अभी निकास और प्रवेश द्वार की दूरी को और अधिक विस्तृत किया जाएगा। 270 के बजाय अब यहां 700 से अधिक चौपहिया वाहन एकसाथ पार्क हो सकेंगे।
यह भी पढ़ें

सरकार को आया चैन, गेहूं की कीमतें 10 फीसदी तक घटी

सफर में हो रही सुगमता

जयपुर इंटरनेशनल एयरपोर्ट पर यात्री सुविधाओं और नई एयरलाइंस के साथ सफर करना आसान हुआ है। एयरलाइंस के अधिकारियों के अनुसार पिछले महीनों की तुलना में बुकिंग में बढ़ोतरी होनी शुरू हो गई है, जो विकास का एक अच्छा संकेत है। अब भी फेस्टिवल और टूरिस्ट सीजन है इसलिए पर्यटकों के आने का ट्रेंड इसी तरह बरकरार रहने की उम्मीद है। बीते कुछ महीनों में जयपुर एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए काफी इंतजाम किए गए है, जहां एक तरफ यात्रियों के लिए 50 से अधिक स्टोर्स खोले गए। वहीं, एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए सुगम यातायात की व्यवस्था, इलेक्ट्रॉनिक हेल्प डेस्क तथा अन्य सुविधाए भी विकसित की गई।
https://youtu.be/jyyZqH1YIOk

Hindi News / Jaipur / जयपुर एयरपोर्ट पर अब नहीं लगेगा जाम…टर्मिनल विस्तार से मिलेगी निजात

ट्रेंडिंग वीडियो