जयपुर

सीएम भजनलाल ने बताया- एक साल में क्या किया? बोले-विपक्ष को भी करनी चाहिए सरकार की तारीफ

CM Bhajanlal Sharma Exclusive Interview: राजस्थान सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। एक साल के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से पत्रिका ने बातचीत की।

जयपुरDec 15, 2024 / 10:18 am

Anil Prajapat

Bhajanlal Government First Anniversary: जयपुर। राजस्थान सरकार का एक साल का कार्यकाल पूरा हो गया है। एक साल के कामकाज को लेकर मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा से अरविंद सिंह शक्तावत ने बातचीत की। बातचीत के कुछ अंश यहां प्रस्तुत हैं…
पत्रिकाः एक साल के कार्यकाल को आप कैसे देखते हैं?
भजनलालः
हमने एक साल पहले जनता की सेवा का संकल्प लिया था। हमारी सरकार एक वर्ष में राजस्थान को सशक्त और समृद्ध बनाने के लिए तेजी से आगे बढ़ी है। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के मार्गदर्शन में नीतियों एवं कार्यक्रमों में ‘आपणो अग्रणी राजस्थान’ की भावना को केन्द्र में रखते हुए प्रदेश के प्रत्येक क्षेत्र में वृहद स्तर पर विकास कार्यों को शुरू किया है।
पत्रिकाः एक साल में क्या-क्या चुनौतियां आपके सामने आई?
भजनलालः
संगठन में कार्य करते हुए सभी के सहयोग, अपनत्व के साथ-साथ एक टीम वर्क की भावना के रूप में काम करने का प्रशिक्षण मिलता है। संगठन में जो सीखा उससे मुझे सरकार चलाने में काफी मदद मिली है।
पत्रिकाः वो कौन से काम थे, जो आपकी प्राथमिकता में रहे?
भजनलालः
मैंने जब मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, तब से ही जनसेवा को एक मात्र लक्ष्य बनाकर मेरी सरकार ने नीति एवं कार्यक्रमों की रूपरेखा तय की। चाहे 2027 तक प्रदेश को ऊर्जा क्षेत्र में आत्मनिर्भर बनाना हो या किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी उपलब्ध करवाने का काम हो। हमारी सरकार एक विजनरी सोच के साथ आगे बढ़ी। हमने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सोच के अनुरूप देश के चार प्रमुख वर्गों किसान, मजदूर, युवा और महिला पर विशेष फोकस करते हुए योजनाएं शुरू की तथा अहम फैसले लिए। हमने कार्यकाल की शुरुआत में ही युवाओं के सपनों पर कुठाराघात करने वाले पेपरलीक के आरोपियों को जेल की सलाखों के पीछे डालने का संकल्प लिया और हम उसमें सफल होते जा रहे हैं।
पत्रिकाः आपकी सरकार को केन्द्र सरकार से किस तरह का सहयोग मिला, कौन से मुद्दे सुलझाने में कामयाब रहे?
भजनलालः
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केन्द्र एवं राज्य की डबल इंजन की सरकार ने बेहतरीन सामंजस्य स्थापित करते हुए जनहित में कई अहम निर्णय किए हैं। केन्द्र के अभूतपूर्व सहयोग के परिणामस्वरूप ही हमने मध्यप्रदेश सरकार के साथ बरसों से लंबित पीकेसी-ईआरसीपी पर समझौता किया। साथ ही, हरियाणा सरकार के साथ कई दशकों से लंबित यमुना जल समझौता को भी हमने क्रियान्वित किया है। इन दोनों परियोजनाओं से प्रदेश के किसानों को पर्याप्त मात्रा में पानी मिल पाएगा। यह सब केन्द्र सरकार के सहयोग से ही संभव हो पाया है। इसके अतिरिक्त सड़क तंत्र एवं ऊर्जा सहित सभी क्षेत्रों में केन्द्र सरकार ने राज्य सरकार का भरपूर सहयोग किया है।
पत्रिकाः कांग्रेस आपकी सरकार को झूठ बोलने और वादा खिलाफी वाली बताती है? आपकी सरकार को अक्षम नेतृत्व वाली बताया?
भजनलालः
पूर्ववर्ती सरकार ने अपने पांच साल के कार्यकाल में केवल सत्ता सुख के लिए कार्य किया। उनका प्रदेश के विकास और जनसेवा से कोई सरोकार नहीं रहा। कुर्सी बचाने के खेल में प्रदेश आर्थिक कुप्रबंधन का शिकार हुआ और किसी भी क्षेत्र में अपेक्षित विकास कार्य नहीं हो सके। हमारी सरकार ने आने के बाद एक विजन के तहत उत्कृष्ट कार्य करते हुए श्रेष्ठ परिणाम दिए हैं। हमने पहले ही वर्ष में राइजिंग राजस्थान ग्लोबल इन्वेस्टमेंट समिट का सफल आयोजन कर 35 लाख करोड़ रुपए के एमओयू साइन किए हैं। आने वाले चार वर्षों में इन सभी एमओयू को धरातल पर उतारकर हर क्षेत्र का विकास एवं हर वर्ग का उत्थान किया जाएगा। हमारी बेहतरीन परफॉर्मेंस को देखते हुए विपक्ष के लोग हम पर अनर्गल आरोप लगाते हैं। विपक्ष को सरकार की तारीफ भी करनी चाहिए।
पत्रिकाः कानून व्यवस्था को लेकर भी विपक्ष आप पर हमलावर रहता है, विपक्ष के नेता कहते हैं कि प्रदेश की कानून व्यवस्था पूरी तरह से चरमरा गई है?
भजनलालः
विपक्ष के ये आरोप पूरी तरह से तथ्यहीन है। हमारी सरकार ने कानून व्यवस्था को सर्वोच्च प्राथमिकता देते हुए पुलिस का इकबाल बुलंद किया है। जनवरी 2024 से अक्टूबर 2024 तक महिलाओं के खिलाफ अपराधों में 10.18 प्रतिशत तथा अनुसूचित जाति एवं जनजाति के खिलाफ अपराधों में 14.28 प्रतिशत की भारी कमी आई है। इसी अवधि में आईपीसी एवं बीएनएस के अपराधों में कुल 7.76 प्रतिशत की गिरावट आई है। क्या ये आंकड़े झूठे हैं? हमारी सरकार ने अपराध नियंत्रण पर बेहतरीन काम किया है। आज अपराधी या तो अपराध छोड़ रहे हैं या राजस्थान। प्रदेश में शांति कायम है।
पत्रिकाः आपने बजट में घोषणाएं तो खूब की, लेकिन अभी भी कई धरातल पर उतरने का इंतजार कर रही है, बजट ऐसे लग रहा था जैसे ये एक साल का नहीं पांच साल का बजट है?
भजनलालः
सभी बजट घोषणाओं की क्रियान्विति धरातल पर हो। इस पर पूरा फोकस किया जा रहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय से लेकर जिला कलक्टर ऑफिस तक घोषणाओं की नियमित समीक्षा कर उनको अमलीजामा पहनाया जा रहा है। बिना भेदभाव के प्रदेश के सभी 200 विधानसभा क्षेत्रों के विकास के लिए हमने कोई कसर नहीं छोड़ी। हम एक विजन के साथ काम कर रहे हैं, जिससे आपको यह साफ दिख रहा है कि हम इसी साल से आगामी पांच साल की योजना बना कर काम कर रहे हैं।
पत्रिकाः आप जब विपक्ष में थे, तब कुछ आईएएस अफसरों पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए गए, लेकिन एक साल बाद भी न तो उन अफसरों को हटाया गया और न ही उनका स्थानान्तरण किया गया? क्या इन अफसरों को आपकी सरकार ने क्लीन चिट दे दी है?
भजनलालः
भ्रष्टाचार पर जीरो टॉलरेंस हमारी सरकार की प्राथमिकता है। सरकारी एजेंसियां ईमानदारी के साथ स्वतंत्र रूप से कार्य कर रही हैं। जो भी भ्रष्टाचारी हैं, उनके विरूद्ध पूर्ण पारदर्शिता के साथ नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।
यह भी पढ़ें

भजनलाल सरकार का एक साल पूरा, जानें क्या है 3 बड़ी उपलब्धि और 6 चुनौतियां?

संबंधित विषय:

Hindi News / Jaipur / सीएम भजनलाल ने बताया- एक साल में क्या किया? बोले-विपक्ष को भी करनी चाहिए सरकार की तारीफ

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.