जयपुर

दोस्ती की मिसाल : मृतक साथी के पिता के ऑपरेशन के लिए छात्रों ने जमा किए 1.36 लाख, सौंपा चैक

राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर दोस्ती की मिसाल कायम की

जयपुरMay 02, 2019 / 09:59 pm

pushpendra shekhawat

दोस्ती की मिसाल : मृतक साथी के पिता के ऑपरेशन के लिए छात्रों ने जमा किए 1.36 लाख, सौंपा चैक

जया गुप्ता / जयपुर। राजस्थान विश्वविद्यालय के छात्रों ने एक बार फिर दोस्ती की मिसाल कायम की है। इस बार विवि के छात्रावास के छात्रों ने मिलकर एक पूर्व मृतक साथी छात्र के पिता के इलाज के लिए 1.36 लाख रुपए जमा किए हैं। विवि के महाराजा कॉलेज स्थित गोखले छात्रावास के छात्रों ने मिलकर आर्थिक सहायता के लिए राशि एकत्रित की है।
 

छात्रावास में साल 2011 से 2013 रहे छात्र भवानी शंकर मौर्य की पिछले साल 15 दिसम्बर को सड़क हादसे में मौत हो गई थी। मौर्य अलवर जिले में थानागाजी के पास स्थित नरहैट गांव निवासी था। पेशे से अध्यापक मौर्य की स्कूल से घर जाते समय सड़क हादसे में मौत हो गई थी। बेटे की मौत के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति खराब होने लगी। कुछ दिनों पूर्व उसके पिता सुंदरलाल की तबीयत खराब गई। डॉक्टरों ने रीढ़ की हड्डी के ऑपरेशन की राय दी। लेकिन, आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण परिवार इलाज नहीं करवा पा रहा था। सूचना मिलने के बाद छात्रावास के छात्रों ने सहयोग के लिए राशि एकत्रित करना शुरू की। धीरे-धीरे 1.36 लाख रुपए एकत्रित हो गए। इस राशि का चैक परिवार को सौंप दिया गया।

गौरतलब है कि इससे पहले भी छात्रावास के छात्र पूर्व साथियों के परिवारों की मदद के लिए सहायता राशि एकत्र कर चुके हैं। कुछ दिनों पूर्व ही कॉमर्स कॉलेज के एमपी छात्रावास और राजपूत छात्रावास के छात्रों ने मृतक साथियों की बहन के लिए पांच-पांच लाख रुपए एकत्रित किए थे। जानकारी के अनुसार जोबनेर के पास स्थिति तुर्कियावास गांव निवासी शिवसिंह की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद राजपूत छात्रावास जयपुर के छात्रों ने पहल कर आर्थिक रुप से कमजोर अपने मृतक साथी की बहन की 5 लाख 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद की थी। वहीं कॉमर्स कॉलेज स्थित एमपी हॉस्टल के छात्रों ने भी सामाजिक सरोकार की मिशाल पेश करते हुए तीन साल पहले सड़क दूर्घटना में जान गंवा चुके हॉस्टल में रहने वाले सीकर खूड निवासी महेन्द्र भीचर के बहन की शादी में पांच लाख रुपए एकत्रित कर आर्थिक रुप से मदद की थी।

Hindi News / Jaipur / दोस्ती की मिसाल : मृतक साथी के पिता के ऑपरेशन के लिए छात्रों ने जमा किए 1.36 लाख, सौंपा चैक

Copyright © 2025 Patrika Group. All Rights Reserved.