गौरतलब है कि इससे पहले भी छात्रावास के छात्र पूर्व साथियों के परिवारों की मदद के लिए सहायता राशि एकत्र कर चुके हैं। कुछ दिनों पूर्व ही कॉमर्स कॉलेज के एमपी छात्रावास और राजपूत छात्रावास के छात्रों ने मृतक साथियों की बहन के लिए पांच-पांच लाख रुपए एकत्रित किए थे। जानकारी के अनुसार जोबनेर के पास स्थिति तुर्कियावास गांव निवासी शिवसिंह की भी सड़क हादसे में मौत हो गई थी। जिसके बाद राजपूत छात्रावास जयपुर के छात्रों ने पहल कर आर्थिक रुप से कमजोर अपने मृतक साथी की बहन की 5 लाख 21 हजार रुपए की आर्थिक मदद की थी। वहीं कॉमर्स कॉलेज स्थित एमपी हॉस्टल के छात्रों ने भी सामाजिक सरोकार की मिशाल पेश करते हुए तीन साल पहले सड़क दूर्घटना में जान गंवा चुके हॉस्टल में रहने वाले सीकर खूड निवासी महेन्द्र भीचर के बहन की शादी में पांच लाख रुपए एकत्रित कर आर्थिक रुप से मदद की थी।