जयपुर

CET Exam: परीक्षा सेंटर जारी, 22 से 24 अक्टूबर तक होगी सीईटी की परीक्षा, रोडवेज बसों में मिलेगी निशुल्क सुविधा

CET Exam Senior Secondary Level : समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024 के लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। यह परीक्षा तीन दिन होगी। इसके लिए रोडवेज की बसों में निशुल्क यात्रा की निशुल्क सुविधा रहेगी

जयपुरOct 19, 2024 / 12:30 pm

rajesh dixit

3634 students did not appear for the exam in four shifts

जयपुर। राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आगामी 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 को समान पात्रता परीक्षा (सीनियर सैकण्डरी स्तर)-2024 का आयोजन किया जाएगा। परीक्षा का आयोजन जयपुर शहर के 150 केन्द्रों पर होगा। छह पारियों में (प्रथम पारी प्रात: 9 बजे से दोपहर 12 बजे एवं द्वितीय पारी दोपहर 3 बजे से सांय 6 बजे तक) आयोजित होने वाली परीक्षा में कुल 3 लाख 11 हजार 333 अभ्यर्थी पंजीकृत हैं।
यह भी पढ़ें

Free Travel…बल्ले-बल्ले : 22, 23 व 24 अक्टूबर को राजस्थान सरकार देगी रोडवेज बसों में फ्री सफर की सौगात !


जिला कलक्टर डॉ. जितेन्द्र कुमार सोनी ने बताया कि परीक्षा के सुचारू एवं सफल संचालन के लिये कलक्ट्रेट के कमरा नंबर 116 में एक नियंत्रण कक्ष की स्थापना की गई है जिसका संचालन 20 अक्टूबर एवं 24 अक्टूबर, 2024 तक किया जाएगा। नियंत्रण कक्ष 20 अक्टूबर एवं 21 अक्टूबर 2024 तक प्रात: 10 बजे से सांय 6 बजे तक कार्य करेगा। वहीं, 22 अक्टूबर से 24 अक्टूबर 2024 को प्रात: 7 बजे से परीक्षा समाप्ति उपरान्त नियंत्रण कक्ष से संबंधित समस्त कार्य पूर्ण होने तक कार्य करेगा। परीक्षा के लिए प्रत्येक पारी में 77 उप समन्वयक एवं 29 उडऩदस्तों का तैनाती की गई है।
यह भी पढ़ें

Good News: लो आ गई खुशखबरी, 68 परीक्षाओं का कैलेंडर जारी, जानें कौनसी परीक्षा कब-कब होगी और कब-कब आएंगे परिणाम?


जयपुर स्थित परीक्षा केन्द्रों के लिए नियंत्रण कक्ष का दूरभाष नम्बर 0141-2206699 रहेगा। नियंत्रण कक्ष पर जयपुर में स्थापित किये गए परीक्षा केन्द्रों से संबंधित जानकारियां प्रदान की जाएंगी एवं जयपुर स्थित परीक्षा केंद्रों से संबंधित शिकायतों का निस्तारण किया जाएगा।
यह भी पढ़ें

अफसर बनने की होड़, एक सीट के लिए अब तक 700 आवेदक

उल्लेखनीय है कि राजस्थान कर्मचारी चयन बोर्ड द्वारा आवेदन प्रक्रिया पूर्ण करने के बाद भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि परीक्षा के आयोजन के लिए पुलिस, नगर निगम, यातायात पुलिस, शिक्षा विभाग, चिकित्सा विभाग, नागरिक सुरक्षा विभाग, विद्युत विभाग, रोडवेज, जेसीटीसीएल सहित अन्य संबंधित विभागों के अधिकारियों को जिम्मेदारियां सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें

Good News : सरकारी नौकरी चाहने वालों के लिए बड़ी खुशखबरी, 21 अक्टूबर से शुरू होंगे आवेदन

यह भी पढ़ें

CET के एडमिट कार्ड, 18 लाख अभ्यर्थी इस लिंक पर देख सकते हैं अपने परीक्षा सेंटर

Hindi News / Jaipur / CET Exam: परीक्षा सेंटर जारी, 22 से 24 अक्टूबर तक होगी सीईटी की परीक्षा, रोडवेज बसों में मिलेगी निशुल्क सुविधा

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.