जयपुर

संस्कृत विश्वविद्यालय में परीक्षा आवेदन 15 जुलाई से

बिना लेट फीस 21 जुलाई तक कर सकेंगे आवेदनलेट फीस के साथ आवेदन 2 अगस्त तक

जयपुरJul 13, 2021 / 08:28 pm

Rakhi Hajela


जयपुर, 13 जुलाई
जगदगुरु रामानंदाचार्य राजस्थान संस्कृत विश्‍वविद्यालय (Jagadguru Ramanandacharya Rajasthan Sanskrit University) से संबद्ध प्रदेश के संस्कृत महाविद्यालयों (Sanskrit Colleges) में अध्ययनरत विद्यार्थी 15 जुलाई से परीक्षा के लिए ऑनलाइन आवेदन (Online Application) कर सकेंगे। परीक्षा नियंत्रक सुभाष शर्मा ने बताया कि शास्त्री और आचार्य कक्षा में अध्ययनरत नियमित, पूर्व और स्वयंपाठी विद्यार्थी बिना किसी विलंब शुल्क के 21 जुलाई तक आवेदन कर सकेंगे। विलंब शुल्क के साथ 2 अगस्त तक आवेदन किए जा सकेंगे।
………….

राज्यपाल से दीप्ति किरण माहेश्वरी की शिष्टाचार भेंट

जयपुर, 13 जुलाई। राज्यपाल कलराज मिश्र से नव निर्वाचित विधायक दीप्ति किरण माहेश्वरी ने शपथ ग्रहण के बाद पहली बार मंगलवार को यहां राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल मिश्र से राजसमंद विधायक माहेश्वरी की यह शिष्टाचार भेंट थी।
……………………..

राज्यपाल से डॉ.रवीन्द्र शुक्ल की शिष्टाचार भेंट

जयपुर, 13 जुलाई। राज्यपाल कलराज मिश्र से उत्तर प्रदेश के पूर्व शिक्षा मंत्री एवं शिक्षाविद् डॉ.रवीन्द्र शुक्ल ने मंगलवार को यहां राजभवन में मुलाकात की। राज्यपाल से डॉ. शुक्ल की यह शिष्टाचार भेंट थी।

Hindi News / Jaipur / संस्कृत विश्वविद्यालय में परीक्षा आवेदन 15 जुलाई से

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.