14 जनवरी 2026,

बुधवार

Patrika LogoSwitch to English
home_icon

होम

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

पूर्व जज सिंगर ने गाया भगवान शिवजी का भजन, ऑडियो एलबम रिलीज

जयपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जयपुर के मशहूर गायक व पूर्व जज केपी सक्सेना की पुरकशिश आवाज में टी सीरीज मुम्बई ने शिव भजन सिंगल ऑडियो एलबम शिवशंकर का गुणगान करें रिलीज किया।उल्लेखनीय है कि भगवान शिवजी की महिमा का गुणगान करते इस शिव भजन को मशहूर संगीत निर्देशक विक्रांत माथुर ने संगीतबद्ध किया है जो बेहद कर्णप्रिय है।

less than 1 minute read
Google source verification

जयपुर

image

Rakhi Hajela

Feb 14, 2023

पूर्व जज सिंगर ने गाया भगवान शिवजी का भजन, ऑडियो एलबम रिलीज

पूर्व जज सिंगर ने गाया भगवान शिवजी का भजन, ऑडियो एलबम रिलीज


जयपुर। महाशिवरात्रि के पावन अवसर पर जयपुर के मशहूर गायक व पूर्व जज केपी सक्सेना की पुरकशिश आवाज में टी सीरीज मुम्बई ने शिव भजन सिंगल ऑडियो एलबम शिवशंकर का गुणगान करें रिलीज किया। उल्लेखनीय है कि भगवान शिवजी की महिमा का गुणगान करते इस शिव भजन को मशहूर संगीत निर्देशक विक्रांत माथुर ने संगीतबद्ध किया है जो बेहद कर्णप्रिय है। सिंगर केपी सक्सेना की आवाज में पिरोया यह शिव भजन देश-दुनिया में खासा लोकप्रिय हो रहा है। इसे खुद केपी सक्सेना ने लिखा भी है। यह भजन देश-विदेश में काफी लोकप्रियता हासिल कर रहा है। सिंगर सक्सेना पेशे से जिला एवं सेशन न्यायाधीश रह चुके हैं। बचपन से ही संगीत से लगाव रखने वाले सिंगर सक्सेना क्लासिकल संगीत में निष्णात फनकार है। सक्सेना ने संगीत का साथ कभी नहीं छोड़ा। इससे पहले टी सीरीज से उनके लगभग 40 ऑडियो वीडियो एलबम जारी हो चुके हैं, जिसमें मेरे राम एलबम बॉलीवुड के मकबूल प्लेबैक सिंगर अनुराधा पौडवाल के साथ गाए भजनों का एलबम भी शामिल है। जयपुर के लोकप्रिय गायक केपी सक्सेना ने लंबे अर्से से बड़े-बड़े स्टेज शोज में दानिश श्रोताओं को अपनी आवाज का मुरीद बना चुके हैं। संगीत के क्षेत्र में लोकप्रियता के कारण उन्हें मुंबई की प्रसिद्ध संस्थाएं इंडियन सिंगर्स राइट्स एसोसिएशन इसरा और इंडियन परफॉर्मर राइट्स एसोसिएशन आईपीआर एस ने सदस्यता प्रदान की है।