हाल ही में ऐसी खबर सामने आई है जिससे सभी हैरान हैं… पूर्व क्रिकेटर रवि शास्त्री और फिल्म एक्ट्रेस निमृत कौर के बारे में कहा जा रहा है… कि उनका अफेयर चल रहा है और वो भी दो साल से… कहा जा रहा है कि दोनों ने इसे अब तक छिपाकर रखा… लेकिन अब बात सामने आ ही गई है… निमृत को अक्षय कुमार के साथ ‘एअरलिफ्ट’ नामक फिल्म में देखा जा चुका है… खबरों के अनुसार निमृत रवि को सीक्रेटली डेट कर रही हैं… वहीं निम्रत कौर ने टीम इंडिया के कोच रवि शास्त्री को डेट करने की खबरों को अफवाह करार दिया है… अपने एक ट्वीट में निमृत ने लिखा है… फैक्ट – मुझे रूट कैनाल की जरूरत पड़ सकती है… फिक्शन – जो कुछ में आज मैंने अपने बारे में पढ़ा…
जयपुर•Sep 04, 2018 / 05:15 pm•
Prakash ji
Hindi News / Videos / Jaipur / निमृत कौर को लेकर हुआ बड़ा खुलासा, सुनकर हर कोई रह गया हैरान!