जयपुर

Lok Sabha Election : कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री खींवसर ने दिया बड़ा बयान, जानें

स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर से जब पूछा गया कि जिस तरह से बीजेपी में शामिल होने के लिए नेताओं की लाइन लगी पड़ी है, उस पर क्या कहना चाहेंगे? इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘इससे आप देख सकते हैं कि रुख क्या है? हवा क्या है? हमें कोई शक ही नहीं है कि 25 में से 25 सीटें नहीं मिलेगी।’

जयपुरMar 20, 2024 / 04:58 pm

जमील खान

Lok Sabha Election : कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह ने दिया बड़ा बयान, जानें

Lok Sabha Elections 2024 : लोकसभा चुनाव से पहले बड़ी संख्या में कांग्रेस नेताओं के बीजेपी में शामिल होने पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री गजेंद्र सिंह खींवसर ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मीडिया से बातचीत के दौरान कहा, ‘लोग दरवाजा तोड़कर बीजेपी में घुस रहे हैं। उनका स्वागत है। जितने लोग आएंगे, हमारी उतनी ताकत बढ़ेगी। सभी का स्वागत है। सबके लिए हमारे पास जगह है।’

उनसे जब पूछा गया कि जिस तरह से बीजेपी में शामिल होने के लिए नेताओं की लाइन लगी पड़ी है, उस पर क्या कहना चाहेंगे? इस पर स्वास्थ्य मंत्री ने कहा, ‘इससे आप देख सकते हैं कि रुख क्या है? हवा क्या है? हमें कोई शक ही नहीं है कि 25 में से 25 सीटें नहीं मिलेगी।’ वहीं, जब विपक्षियों की आलोचना पर उनसे सवाल किया गया, तो उन्होंने दो टूक कह दिया कि यह कुछ भी नहीं है।

यह सिर्फ और सिर्फ चुनावी स्टंट है। उनसे जब मीडियाकर्मियों ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत द्वारा शुरू की गई चिरंजीवी योजना को बंद किए जाने पर सवाल किया, तो उन्होंने कहा, हमने चिरंजीवी योजना को बंद नहीं किया है। हम उसे आगे बढ़ाएंगे। हम उससे बढिय़ा स्कीम लाएंगे। नाम हमारा जरूर आयुष्मान के साथ रहेगा। चिरंजीवी योजना के अंतर्गत कहा जाता था कि 25 लाख दिया जाता है। सब झूठ है।

और बेहतर स्कीम लेकर आएंगे
उन्होंने सवाल दागा, किसे मिले 25 लाख रुपए? दो-तीन लोगों को 13 लाख मिले तो कुछ लोगों को 8 लाख। अधिकांश लोगों को 3 लाख से कम मिले। 90 फीसद लोगों को 3 लाख से कम मिले। 25 लाख का ढिंढोरा जो इन लोगों ने पीट रखा था, वो बिल्कुल गलत था। हम इससे अच्छी स्कीम लेकर आएंगे, जो गरीबों और मध्यमवर्गीय परिवार के लोगों के लिए रहेगी। इस बीच उन्होंने विश्वास जताया कि उनकी पार्टी प्रदेश क सभी लोकसभा सीटों पर जीत का परचम लहराएगी। –आईएएनएस

Hindi News / Jaipur / Lok Sabha Election : कांग्रेस नेताओं के भाजपा में शामिल होने पर राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री खींवसर ने दिया बड़ा बयान, जानें

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.