जयपुर

बोनस की घोषणा के बाद भी सरकारी कर्मचारियों में आक्रोश, जानें क्यों

bonus announcement : कोरोनाकाल में बोनस की 25 प्रतिशत राशि जीपीएफ में जमा करा दी गई थी, जिसके बाद से बोनस का नकद भुगतान बंद हो गया है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है।

जयपुरOct 17, 2024 / 11:43 am

rajesh dixit

जयपुर। राज्य सरकार ने कर्मचारियों को दीपावली का बोनस देने की घोषणा कर दी है। लेकिन बावजूद इसके राज्य कर्मचारियों में आक्रोश बरकरार है। कर्मचारियों का कहना है बोनस की राशि पूरी ही नकद दी जाए।
यह भी पढ़ें

केन्द्र ने दिया तीन प्रतिशत डीए बढ़ोतरी का “दीपावली गिफ्ट”, अब राजस्थान में भी बहुत जल्द आने वाली है यही “खुशखबरी”


अखिल राजस्थान राज्य कर्मचारी संयुक्त महासंघ ने मुख्य सचिव सुधांश पंत को ज्ञापन सौंपकर दिवाली से पहले अक्टूबर माह का वेतन 25 अक्टूबर से 1 नवंबर के बीच और बोनस का नकद भुगतान करने की मांग की है।
महासंघ के अध्यक्ष गजेन्द्र सिंह राठौड़ ने बताया कि कोरोनाकाल में बोनस की 25 प्रतिशत राशि जीपीएफ में जमा करा दी गई थी, जिसके बाद से बोनस का नकद भुगतान बंद हो गया है, जिससे कर्मचारियों में आक्रोश है।
यह भी पढ़ें

बल्ले-बल्ले, दीपावली के बाद नवम्बर में एक साथ फिर चार अवकाश, सरकारी दफ्तर रहेंगे बंद

Hindi News / Jaipur / बोनस की घोषणा के बाद भी सरकारी कर्मचारियों में आक्रोश, जानें क्यों

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.