जयपुर

Eve Teasing बीच सड़क चार लड़कों ने लड़की छेड़ी, नंबर मांगे, लड़की ने सिखाया ये सबक

बाजार में ही और घर के आसपास गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे और नंबर मांगते थे।

जयपुरNov 12, 2021 / 12:13 pm

JAYANT SHARMA

जयपुर
काॅलोनी में रहने वाली एक युवती से अश्लील तरीके से बीच सडक छेडछाड़ करने का मामला सामने आया है। युवती का सब्र जब टूट गया तो वह थाने आकर रोने लगी और बाद में आरोपियों के खिलाफ नामजद केस दर्ज कराया है। मामले की जांच कर रही सांगानेर पुलिस कैलाश, दीपक, सागर और राजू नाम के चार युवकों के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। पुलिस ने बताया कि सांगानेर क्षेत्र में रहने वाली बीस वर्षीय युवती को कुछ दिनों से कुछ युवक परेशान कर रहे थे। आरोप है कि बाजार आते जाते समय गंदी हरकतें और गंदे ईशारे करते थे। बाजार में ही और घर के आसपास गलत तरीके से छूने की कोशिश करते थे और नंबर मांगते थे। युवती ने इस बारे में अपने परिजनों को बताया तो कुछ दिनों तक तो छेडछाड़ बंद हो गई लेकिन बाद में फिर से लड़के छेडछाड करने लगे। आखिर युवती पुलिस के पास पहुंची और उसने आरोपियों के खिलाफ शिकायत दी। पुलिस ने भी गंभीर धाराओं में केस दर्ज कर लिया है।
कोटा की युवती से जयपुर में रेप, केस दर्ज
बीस वर्षीय युवती से रेप करने के मामले मे जवाहर सर्किल पुलिस ने एक आरोपी के खिलाफ नामजद केस दर्ज किया है। युवती का मेडिकल कराया गया है। पुलिस ने बताया कि मूल रूप से कोटा की रहने वाली युवती कुछ समय से जवाहर सर्किल क्षेत्र में किराए से रह रही है। उसका कुछ दिन पहले ही एक युवक से परिचय हुआ जो भी क्षेत्र में ही रहता है। उसने काम दिलाने के बहाने बातचीत शुरु की और उसके बाद उसके घर तक आने लगा। आरोप है कि कुछ दिन पहले आरोपी घर आया और काम दिलाने की बात करने के बहाने घर में अंदर आ घुसा । अंदर आने के बाद उसने युवती से जबरदस्ती की। युवती ने विरोध किया तो उसके साथ मारपीट की और उसके बाद रेप किया। किसी को बताने पर जान से मारने की धमकी देकर आरोपी वहां से फरार हो गया। पुलिस आरोपी की तलाश कर रही है।

Hindi News / Jaipur / Eve Teasing बीच सड़क चार लड़कों ने लड़की छेड़ी, नंबर मांगे, लड़की ने सिखाया ये सबक

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.