16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

जयपुर

सीकर में महाराव शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी की स्थापना, हर साल कक्षा 11 व 12 के 50-50 विद्यार्थियों को मिलेगा प्रवेश, देखें वीडियो

जयपुर में एसीएस स्कूल शिक्षा की अध्यक्षता में निष्पादक समिति की बैठक

Google source verification

जयपुर। प्रदेश के युवाओं को सेना में भर्ती की तैयारी के लिए आवासीय सुविधा सुलभ कराने के लिए सीकर में शुरू होने वाली महाराव शेखाजी सशस्त्र बल अकादमी (Maharao Shekhaji Armed Forces Academy) की निष्पादक समिति की तीसरी बैठक मंगलवार को स्कूल शिक्षा विभाग की अतिरिक्त मुख्य सचिव अपर्णा अरोड़ा की अध्यक्षता में शासन सचिवालय में आयोजित हुई। इस अकादमी में प्रतिवर्ष कक्षा.11 एवं कक्षा.12 के 50-50 विद्यार्थियों को प्रवेश दिया जाएगा।

बैठक में एसीएस ने अकादमी के संचालन के लिए फ्रेमवर्क तैयार करने के निर्देश दिए, जिसके आधार पर राज्य के बजट 2023-24 में सम्भाग स्तर पर एक.एक उच्च माध्यमिक विद्यालय में डिफेंस सर्विसेज प्रीपेटरी इंस्टीट्यूट की स्थापना की घोषणा को भी मूर्तरूप दिया जा सके। बैठक में एसीएस स्कूल शिक्षा ने अकादमी के निर्माणधीन परिसर की मौजूदा स्थिति पर अधिकारियों से फीडबैक लिया और शेष कार्यों को शीघ्रता से पूरा करने एवं इसकी संचालन समिति की बैठक नियमित अंतराल पर आयोजित करने के निर्देश दिए। बैठक में अकादमी के निदेशक सहित अन्य पदों पर भर्ती के एजेंडा पर चर्चा करते हुए इसके लिए आगामी माह मेे विज्ञप्ति जारी करने के प्रस्ताव का अनुमोदन किया गया। इसके अलावा अकादमी में प्रवेश के लिए विद्यार्थियों की प्रवेश परीक्षा के नियम, अकादमी के संचालन के लिए कॉर्पस फंड एवं इसकी मॉनिटरिंग सहित अन्य विषयों पर भी चर्चा की गई।

बैठक में राजस्थान स्कूल शिक्षा परिषद के आयुक्त एवं राज्य परियोजना निदेशक डॉ.मोहन यादव ने जानकारी दी कि अकादमी के भवन का निर्माण आरएसआरडीसी के माध्यम से कराया जा रहा है। अकादमिक ब्लॉक एवं बॉयज हॉस्टल का निर्माण अंतिम चरण में है, जिसके आगामी माह के अंत तक पूरा होने की सम्भावना है।