जयपुर

गहलोत सरकार के लिए ईआरसीपी राजनीतिक हथियार : शेखावत

ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए हैं।

जयपुरApr 18, 2023 / 09:11 pm

rahul

ERCP को लेकर आई बड़ी खबर, सीएम गहलोत ने कर दिया ये नया फैसला

जयपुर । ईस्टर्न राजस्थान कैनाल प्रोजेक्ट (ईआरसीपी) को लेकर केंद्रीय जलशक्ति मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत ने गहलोत सरकार पर सवाल खड़े किए हैं। कांग्रेस विधायकों के फीडबैक पेपर में ईआरसीपी को लेकर पूछे सवाल पर शेखावत ने कहा कि ईआरसीपी पर खुद कांग्रेस ने ही अपनी गंदी राजनीति का खुलासा किया।
मंगलवार को शेखावत ने फीडबैक पेपर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि मैं शुरुआत से कहता आ रहा हूं कि सीएम गहलोत ईआरसीपी की आड़ में राजनीति कर रहे हैं। अब इन्होंने अपने “फीडबैक पेपर” से इसका खुलासा भी कर दिया है। कांग्रेस के लिए ईआरसीपी योजना नहीं चुनावी मुद्दा है। शेखावत ने कहा कि सीएम तो बस किसी तरह से मोदी और केंद्र सरकार को बदनाम करने में लगे हैं। शेखावत ने कहा कि गहलोत सरकार ईआरसीपी को राजनीतिक हथियार के रूप में काम में लेना चाहती है। इन 13 जिलों नहीं, अपितु पूरे राजस्थान में जिस तरह की भ्रांति पैदा करने का प्रयास किया गया। पूर्वी राजस्थान में राज्य की करीब 40 प्रतिशत आबादी रहती है। इतनी बड़ी आबादी के हिसाब से ईआरसीपी परियोजना बहुत अधिक महत्वपूर्ण है। केंद्र सरकार परियोजना पर राज्य सरकार को हर संभव मदद देने को तैयार है, लेकिन राज्य सरकार अनर्गल बातें बनाकर परियोजना को आगे बढ़ाना नहीं चाहती है।

Hindi News / Jaipur / गहलोत सरकार के लिए ईआरसीपी राजनीतिक हथियार : शेखावत

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.