bell-icon-header
जयपुर

ERCP : सीएम भजनलाल की 13 जिलों की धन्यवाद यात्रा आज से, अलवर से होगी शुरू

Rajasthan CM Dhanyawad Yatra Today : ईआरसीपी समझौता पर पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा आज से अलवर से धन्यवाद यात्रा शुरू करेंगे। यह धन्यवाद यात्रा दो दिन चलेगी और 9 जिलों से होकर गुजरेगी।

जयपुरFeb 24, 2024 / 07:12 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan CM Bhajan Lal Sharma

Rajasthan CM Dhanyawad Yatra Today : अगले माह लोकसभा चुनावों की घोषणा होने वाली है। इससे ठीक पहले भाजपा ने पूर्वी राजस्थान की सीटों पर अपनी स्थिति मजबूत करने के लिए शनिवार से ईआरसीपी को लेकर हुए समझौते पर धन्यवाद यात्रा निकालने जा रही है। यह यात्रा प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को धन्यवाद देने के लिए मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा की अगुवाई में निकलेगी। पहले चरण में यह यात्रा 2 दिन चलेगी। दो दिन में करीब 9 जिलों से यह यात्रा गुजरेगी। तय कार्यक्रम के अनुसार शनिवार दोपहर करीब 12 बजे सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर से बड़ौदा मेव के लिए रवाना होंगे। यहां पहली सभा होगी। इसके बाद नगर, डीग, भरतपुर, रूपवास, सैपऊ होते हुए यह धन्यवाद यात्रा धौलपुर पहुंचेगी। धौलपुर में शाम को सभा होगी। अगले दिन रविवार को यात्रा फिर शुरू होगी। पहली सभा बाड़ी में होगी। इसके बाद यह यात्रा करौली, गंगापुर सिटी, लालसोट, निवाई, चाकसू आएगी।

चाकसू में आखिरी सभा होगी। इसके बाद राजस्थान के सीएम भजनलाल शर्मा जयपुर आ जाएंगे। पहले चरण में यह यात्रा अलवर, डीग, भरतपुर, धौलपुर, करौली, गंगापुर सिटी, दौसा, टोंक, जयपुर जिले से होकर गुजरेगी।



सीएम भजनलाल शर्मा धौलपुर में सभा करने के बाद शनिवार को दिल्ली जा सकते हैं। रविवार सुबह सीएम भजनलाल शर्मा दिल्ली से वापस धौलपुर आ जाएंगे। इसके बाद फिर यात्रा से शुरू होगी। सूत्रों के अनुसार दिल्ली में सीएम भजनलाल शर्मा की पार्टी के बड़े नेताओं से मुलाकात हो सकती है।

यह भी पढ़ें – Good News : प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना से होगा राजस्थान की 883 किमी सड़कों का नवीनीकरण, 120 करोड़ मंजूर

Hindi News / Jaipur / ERCP : सीएम भजनलाल की 13 जिलों की धन्यवाद यात्रा आज से, अलवर से होगी शुरू

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.