जयपुर। शादियों के सीजन में रणथंभौर नेशनल पार्क के बीच स्थित त्रिनेत्र गणेश मंदिर में दूर-दूर से श्रद्धालु निमंत्रण पत्र देने पहुंच रहे हैं। वहीं वन विभाग की ओर से आगामी 24 अप्रेल तक मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जिससे नाराज होकर श्रद्धालुओं ने आज सुबह गणेश धाम गेट पर धरना-प्रदर्शन शुरू कर दिया है। श्रद्धालुओं का कहना है जब तक त्रिनेत्र गणेश मंदिर में प्रवेश नहीं दिया जाएगा, तब तक विरोध प्रदर्शन जारी रहेगा।
बता दें कि 16 अप्रेल को बाघ के हमले से सात वर्षीय बालक कार्तिक सुमन की मौत हो गई थी। जिसके बाद वन विभाग की ओर गणेश मंदिर में प्रवेश पर रोक लगा दी गई है। जिससे श्रद्धालुओं को खासी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है। श्रद्धालु शादी का पहला निमंत्रण गणेश जी को नहीं दे पा रहे हैं। शादी के गणेश के गणों को भी भंडारे के लिए नहीं ले जा पा रहे हैं।
लोगों के रोजगार पर पड़ा असर
मंदिर में प्रवेश पर रोक लगाने से करीब 500 लोगों का रोजगार प्रभावित हुआ है। यहां लोग दुर्ग में गाइडिंग, फूल माला, प्रसाद सहित कई अन्य तरीकों से अपना परिवार पालते हैं। वन विभाग की तानाशाही से पेट पालने का संकट खड़ा हो गया है। वन विभाग की ओर गणेश धाम से पर्यटक वाहनों को लगातार प्रवेश दिया जा रहा है। जबकि श्रद्धालुओं को रोका जा रहा है, जो कि वन विभाग का दोहरा रवैया दर्शाता है।
यह भी पढ़ें : Gold-Silver Price: https://www.patrika.com/jaipur-news/gold-made-a-record-before-akha-teej-women-started-running-away-after-hearing-the-price-know-the-price-of-gold-in-jaipur-19547428जयपुर बाजार में सोने ने बनाया रेकॉर्ड, आखातीज से पहले सोना हुआ एक लाख पार