16 जनवरी 2026,

शुक्रवार

Patrika LogoSwitch to English
icon

मेरी खबर

video_icon

शॉर्ट्स

epaper_icon

ई-पेपर

एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने विवाह से जुड़ी रस्मों पर किया रैंप वॉक

- ‘थिएटर ऑफ ड्रीम्स’ फैशन शो का आयोजन, राजस्थान की 150 से अधिक एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने विवाह से जुड़ी रस्मों पर किया रैंप वॉक

2 min read
Google source verification

जयपुर

image

Ravi Sharma

Jul 07, 2023

एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने  विवाह से जुड़ी रस्मों पर किया रैंप वॉक

एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने विवाह से जुड़ी रस्मों पर किया रैंप वॉक

जयपुर. वूमन बिजनेस की प्रमोट करने के उद्देश्य से राजस्थान की 150 से अधिक एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने रैंप वॉक कर फैशन का जलवा दिखाया। अवसर था फिट बॉडी एंड सोल (एफबीएस) की ओर से शहर के एक सिनेमा हॉल में आयोजित ‘थिएटर ऑफ ड्रीम्स’ फैशन शो का। इसमें 24 फैशन एंड ज्वैलरी डिजाइनर्स के लेटेस्ट कलेक्शन को एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने पहन विवाह से जुड़ी रस्मों पर रैंप वॉक किया। इसमें फैशन के कई ट्रेंड शोकेस किए गए।

एफबीएस की फाउंडर मेघा गुप्ता ने बताया कि इस शो जरिए के महिलाओं की कई कहानियों को बयां किया गया। इसमें एंटरप्रेन्योर महिलाओं ने विवाह से जुड़ी रस्में प्रपोज, मेहंदी, संगीत, शादी, हनीमून सहित अन्य रस्मों को रैंप वॉक के माध्यम से पेश किया। जिसमें शामिल महिलाओं को जबरदस्त उत्साह देखने को मिला।

उन्होंने बताया कि महिलाओं ने नेटवर्किंग एंड बिजऩेस को ग्रो करने के टिप्स एक्सचेंज किए। इस दौरान मेघा खंडेलवाल, शेफाली जैन, अनिशा अग्रवाल, अक्षिता, प्राची खंडेलवाल, डॉ. ऋचा शर्मा, वैशाली मोदी आदि उपस्थित रही।