जयपुर

खुशखबरी…राजस्थान में ऐसे मिलेगी बिजली संकट से निजात, सस्ती बिजली के लिए बड़ी कंपनियां बनाएंगी सोलर एनर्जी पार्क

अक्षय ऊर्जा निगम और राज्य विद्युत उत्पादन निगम के बाद अब ऊर्जा विकास निगम व डिस्कॉम्स भी प्रदेश में सोलर-विंड (अक्षय ऊर्जा) एनर्जी के करीब 8 हजार मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट के प्लांट लगाने जा रहा है।

जयपुरMay 31, 2024 / 09:31 am

Kirti Verma

Rajasthan News : भविष्य में बिजली संकट से बचने के लिए ऊर्जा विभाग ने कमर कस ली है। अक्षय ऊर्जा निगम और राज्य विद्युत उत्पादन निगम के बाद अब ऊर्जा विकास निगम व डिस्कॉम्स भी प्रदेश में सोलर-विंड (अक्षय ऊर्जा) एनर्जी के करीब 8 हजार मेगावाट क्षमता के प्रोजेक्ट के प्लांट लगाने जा रहा है। इसके लिए राज्य सरकार से अनुमति की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। इसके तहत बड़ी कंपनियों के जरिए यहां बड़े सोलर पार्क डवलप किए जाएंगे।
खास यह है कि इससे उत्पादित बिजली प्रदेश के लिए काम आएगी। दूसरे राज्य में सप्लाई नहीं की जाएगी। इससे हर दिन करीब 22 करोड़ यूनिट बिजली मिलने की उम्मीद है। गौरतलब है कि अभी बिजली की उपलब्धता डिमांड से कम है, इसलिए कटौती करनी पड़ रही है।
यह भी पढ़ें

राजस्थान के हजारों मेधावी विद्यार्थियों को भजनलाल सरकार बांटेगी टेबलेट, ये दस्तावेज होंगे जरूरी

हमारी सस्ती बिजली जा रही दूसरे राज्यों में
राजस्थान सोलर एनर्जी में सिरमौर है, लेकिन हकीकत यह है कि इस सस्ती बिजली का फायदा प्रदेशवासियों को नहीं मिल रहा। यहां 18500 मेगावाट क्षमता के सोलर प्लांट हैं, लेकिन हमें केवल 5500 मेगावाट सस्ती बिजली ही मिल रही है। यानी 71 प्रतिशत सस्ती बिजली दूसरे राज्यों में सप्लाई की जा रही है। प्रदेश में सोलर पार्क विकसित करने वाली कंपनियों के फायदे के लिए बनाई गई अनुबंध शर्तों के कारण ऐसा हो रहा है।
यह हमारी ताकत
देश में सबसे ज्यादा रेडिएशन (सौर ऊर्जा) राजस्थान में है। यहां प्रति वर्गमीटर एरिया से हर साल 5.72 यूनिट सौर ऊर्जा उत्पादन की क्षमता है। जबकि, गुजरात, महाराष्ट्र, कर्नाटक सहित अन्य राज्य हमसे काफी पीछे हैं।

Hindi News / Jaipur / खुशखबरी…राजस्थान में ऐसे मिलेगी बिजली संकट से निजात, सस्ती बिजली के लिए बड़ी कंपनियां बनाएंगी सोलर एनर्जी पार्क

Copyright © 2024 Patrika Group. All Rights Reserved.